HomeफैशनTrending Sarees With Shrug: सर्दी की ठंड से बचने...

Trending Sarees With Shrug: सर्दी की ठंड से बचने के लिए साड़ी के साथ इस तरह श्रृग को करें कैरी, दिखेगा पर्फेक्ट लुक

Trending Sarees With Shrug: महिलाएं अपने फैंशन Fashion को लेटेस्ट रखने के लिए बी-टाउन सेलिब्रिटीज B-town Celebrities के द्वारा सेट किए गए ट्रेंड Trends को फॉलो करती हैं। आप सभी इस बात से सहमत हैं कि महिलाएं अपने फैंशन को लेकर कभी कॉम्प्रोमाइज नहीं कर सकती हैं। फिर चाहे कितनी भी ठंड क्यों न हो? अगर आप भी इस कड़ाके की ठंड में अपने लुक को स्टाइलिश दिखाना, साथ ही ठंड से बचना चाहती हैं, तो इस तरह साड़ी के साथ करें श्रृग को पेयर (Pair Up Shrug With Sarees)।

Parineeti Chopra  का स्टाइल करें ट्राय

 

 

View this post on Instagram

 

A post shared by @parineetichopra

बॉलीवुड स्टार Parineeti Chopra ने Lakme fashion week के दौरान सीक्वेंस वर्क वाली बड़ी कैरी की थी। इस साड़ी के साथ परिनीती ने दूसरे साइड से ओपन श्रृग कैरी किया था। जो देखने में बेहद खूबसूरत लग रहा था। परीनीती ने एक साइड से ओपन पल्लू और दूसरे साइड मैचिंग श्रृग वियर किया था। आप भी इस तरह के साड़ी विद श्रृग स्टाइल को रिक्रिएट कर सकती हैं।

Nora Fatehi का स्टाइल देखें

 

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Nora Fatehi (@norafatehi)

आप बॉलीवुड की मशहूर डांसर नोरा फतेह के इस साड़ी स्टाइल को कैरी कर सकती हैं। इस तरह के श्रृग को आप अपनी साड़ी के मैचिंग अनुसार बनवा सकती हैं। इस तरह के श्रृग को बनाने के लिए आपको नेट फेब्रिक की जरुरत होगी। इस श्रृग को स्टिच कराते समय आप अपने अकॉर्डिंग इसकी लंबाई करवा सकती हैं। आप चाहे तो इसमें बेल्ट भी बनवा सकती हैं। आज इसका काफी ट्रेंड चल रहा है।

Ready To Wear Saree के साथ स्टाइल करें Shrug

Ready To Wear Saree
Ready To Wear Saree

अगर आप किसी पार्टी या फंक्शन में रेडी टू वियर साड़ी करना चाहती हैं, तो इसके साथ आप मार्केट में मिलने वाले श्रृग को आसानी से कैरी कर सकती हैं। लेकिन इस स्टाइल को वियर करने के लिए आपको थोड़ा हेवी वर्क वाले श्रृग की जरुरत होगी। जो‌ आपके फैशन स्टेटमेंट को एक परफेक्ट लुक देगा।

यह भी पढ़ें: Saree Designs: छोटी हाइट की लड़कियों पर खूब जचेगी ये साड़ी डिजाइन, दिखेंगी स्टाइलिश

Akansha Tiwari
Akansha Tiwari
मैं आकांशा तिवारी, पिछले कुछ सालों से मीडिया इंडस्ट्री से जुड़ी हुई हूंं। मैंने जर्नलिज्म एण्ड मांस कम्युनिकेशन में पोस्ट ग्रेजुएशन किया हुआ है। मुझे लिखने का काफी शौक है। खासतौर से लाइफस्टाइल, ब्यूटी टिप्स, इंटरटेनमेंट और ट्रेवलर पर लिखना अच्छा लगता है। मैंने कई मीडिया संस्थानों के साथ काम किया हुआ है। इसके अलावा मुझे घूमना और नेचर‌ की फोटोस क्लिक करना बेहद पसंद है।

Latest Articles