Homeफ़ूडAloo Foods: मेहमानों को बनाकर खिलाएं आलू के चटपटे...

Aloo Foods: मेहमानों को बनाकर खिलाएं आलू के चटपटे पकवान, लिस्ट में शामिल करें ये फूड्स

Aloo Foods: खाना पीना तो हर किसी को पसंद होता है हर कोई चाहता है कि वह रोजाना नया-नया जायका ट्राय करें। हमारे भारतीय परिधान में भी 56 भोग का विशेष महत्व रहा है वही आज इस आर्टिकल में हम खास रेसिपी की बात करेंगे जो काफी स्वादिष्ट है। आलू एक Aloo Foods ऐसी सब्जी है जिसे आप किसी भी सब्जी के साथ मिलाकर बना सकते हैं। इसके साथ ही आप आलू से कई तरह के स्वादिष्ट स्नैक्स भी बना सकते हैं। आलू से बने स्नैक्स बच्चों के साथ-साथ बड़ों को भी बहुत पसंद आते हैं।

घर बनाएं आलू के स्वादिष्ट पकवान

आलू टिक्की

सर्दी का मौसम हो और कहीं स्वादिष्ट आलू टिक्की मिल जाए तो इससे बेहतर कुछ हो ही नहीं सकता. ऐसे में आप अपने परिवार के लिए स्वादिष्ट और कुरकुरी आलू टिक्की बनाकर परोस सकते हैं.

फ्रेंच फ्राइज़

लगभग सभी बच्चों को फ्रेंच फ्राइज़ खाना बहुत पसंद होता है। वैसे तो ये आपको बाजार में आसानी से मिल जाएंगे, लेकिन बाजार में मिलने वाले फ्रेंच फ्राइज फ्रोजन होते हैं, जिनमें तमाम तरह के केमिकल मिले होते हैं। ऐसे में आप घर पर ही फ्रेंच फ्राइज बनाकर खिला सकते हैं.

चिली पोटैटो

आप इस मौसम में चिली पोटैटो बनाकर अपने परिवार वालों को खिला सकते हैं. आप इसे अपने परिवार के स्वाद के अनुसार तीखा या मीठा बना सकते हैं. इसे बनाना थोड़ा मुश्किल है, लेकिन हर कोई इसे बड़े चाव से खाएगा.

कुरकुरे कटलेट

कुरकुरे कटलेट चाय के साथ खाने में बहुत स्वादिष्ट लगते हैं. ऐसे में आप इसे घर पर आसानी से तैयार कर सकते हैं. इन्हें बनाना बहुत आसान है. इसे बनाते समय इस बात का ध्यान रखें कि आप अपने परिवार को गर्मागर्म कटलेट परोसें तभी उन्हें यह पसंद आएगा.

Pooja Mishra
मैं पूजा मिश्रा मुझे लिखना अच्छा लगता है किसी भी बीट पर लिखती हूं। फिलहाल अभी मैं लाइफस्टाइल बीट पर काम कर रही हूं। मैने अपनी पत्रकारिता की पढ़ाई स्वामी विवेकानंद यूनिवर्सिटी से पूरी की है। मैने 5 साल अलग अलग मीडिया चैनल में बतौर कंटेंट राइटर काम किया है। इसके अलावा मुझे एंटरटेनमेंट बीट पर काम करना ज्यादा पसंद है। मैं अपने काम में नया और क्रिएटिव सीखने की कोशिश करती हूं।

Latest Articles

Exit mobile version