Homeफ़ूडDelisious Foods: घर आए मेहमानों के लिए बनाए स्पेशल...

Delisious Foods: घर आए मेहमानों के लिए बनाए स्पेशल पकवान, इस तरह तैयार करें वेज थाली

Delisious Foods: अक्सर ऐसा होता है कि महिलाएं किचन में रोजाना खाना बनाने से स्पेशल दिन खाना बनाने में कंफ्यूज रहती हैं। आज इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे कि आप अपने मेहमानों के लिए किस तरह की वेज थाली तैयार कर सकती हैं। बात जब मेहमानों के घर आने की हो तो हमें अच्छा खाना बनाकर खिलाना चाहिए ताकि हमारा इंप्रेशन अच्छा रहे महिलाओं के लिए यह Delisious Foods ज्यादा जरूरी है। अगर आप भी खाना बनाने को लेकर कन्फ्यूज है तो नीचे दिए गए फूड आइटम अपने पकवान में जरूर बनाएं खाना खाने के बाद मेहमान पकवान का स्वाद नहीं भूल पाएंगे। साथ ही आपकी वाहवाही भी होगी जल्दबाजी में महिलाएं कुछ भी खाना बनाने को मजबूर हो जाती हैं लेकिन जब स्पेशल दिन की बात आती है तो कन्फ्यूजन को साइड में रखकर हमें टेस्टी खाना बनाना बहुत जरूरी होता है।

मेहमानों को बेहद पसंद आएंगे यह पकवान

Republic Day 2024 tasty Lunch thali for republic day

पूड़ी

पूरी के साथ मिक्स सब्जी बहुत स्वादिष्ट लगती है. ऐसे में होटल स्टाइल में बनाएं मिक्स वेज. पूरी तो फूड थाली में जरूर ऐड करिए क्योंकि इसके बिना पूरा डिश अधूरा रह जाएगा। मेहमानों को पूरी खिलाकर आप वाहवाही ले सकती हैं।

Republic Day 2024 tasty Lunch thali for republic day

कचौड़ी

कचोरी की बात करें तो कचोरी चटपटा होता है यह हर किसी को पसंद आता है आप इसे मेहमानों को चाय के साथ भी सर्वे कर सकते हैं। अपने परिवार को सब्जी थाली में गर्मागर्म आलू या दाल कचौरी परोसें। बच्चे इसे रायते के साथ भी खा सकते हैं.

Republic Day 2024 tasty Lunch thali for republic day

पनीर की सब्जी

आप अपनी वेज थाली के लिए पनीर करी बना सकते हैं. पनीर करी के कई विकल्प हैं, जैसे पनीर लबाबदार, कढ़ाई पनीर, पनीर दो प्याजा आदि. आप जो चाहें बना सकते हैं.

Republic Day 2024 tasty Lunch thali for republic day

मिक्स वेज

मिक्स वेज की सब्जी बेहद ही स्वादिष्ट लगती है खासकर पुरी के साथ तो इसका स्वाद और भी बढ़ जाता है अगर आपके घर मेहमान आने वाले हैं तो पूरी के साथ मिक्स वेज की सब्जी जरूर तैयार कर ले। पूड़ी के साथ मिक्स वेज खाने में काफी स्वादिष्ट लगती है। ऐसे में एक दम होटल के स्टाइल में मिक्स वेज तैयार करें।

Pooja Mishra
Pooja Mishra
मैं पूजा मिश्रा मुझे लिखना अच्छा लगता है किसी भी बीट पर लिखती हूं। फिलहाल अभी मैं लाइफस्टाइल बीट पर काम कर रही हूं। मैने अपनी पत्रकारिता की पढ़ाई स्वामी विवेकानंद यूनिवर्सिटी से पूरी की है। मैने 5 साल अलग अलग मीडिया चैनल में बतौर कंटेंट राइटर काम किया है। इसके अलावा मुझे एंटरटेनमेंट बीट पर काम करना ज्यादा पसंद है। मैं अपने काम में नया और क्रिएटिव सीखने की कोशिश करती हूं।

Latest Articles