Delisious Foods: अक्सर ऐसा होता है कि महिलाएं किचन में रोजाना खाना बनाने से स्पेशल दिन खाना बनाने में कंफ्यूज रहती हैं। आज इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे कि आप अपने मेहमानों के लिए किस तरह की वेज थाली तैयार कर सकती हैं। बात जब मेहमानों के घर आने की हो तो हमें अच्छा खाना बनाकर खिलाना चाहिए ताकि हमारा इंप्रेशन अच्छा रहे महिलाओं के लिए यह Delisious Foods ज्यादा जरूरी है। अगर आप भी खाना बनाने को लेकर कन्फ्यूज है तो नीचे दिए गए फूड आइटम अपने पकवान में जरूर बनाएं खाना खाने के बाद मेहमान पकवान का स्वाद नहीं भूल पाएंगे। साथ ही आपकी वाहवाही भी होगी जल्दबाजी में महिलाएं कुछ भी खाना बनाने को मजबूर हो जाती हैं लेकिन जब स्पेशल दिन की बात आती है तो कन्फ्यूजन को साइड में रखकर हमें टेस्टी खाना बनाना बहुत जरूरी होता है।
मेहमानों को बेहद पसंद आएंगे यह पकवान
पूड़ी
पूरी के साथ मिक्स सब्जी बहुत स्वादिष्ट लगती है. ऐसे में होटल स्टाइल में बनाएं मिक्स वेज. पूरी तो फूड थाली में जरूर ऐड करिए क्योंकि इसके बिना पूरा डिश अधूरा रह जाएगा। मेहमानों को पूरी खिलाकर आप वाहवाही ले सकती हैं।
कचौड़ी
कचोरी की बात करें तो कचोरी चटपटा होता है यह हर किसी को पसंद आता है आप इसे मेहमानों को चाय के साथ भी सर्वे कर सकते हैं। अपने परिवार को सब्जी थाली में गर्मागर्म आलू या दाल कचौरी परोसें। बच्चे इसे रायते के साथ भी खा सकते हैं.
पनीर की सब्जी
आप अपनी वेज थाली के लिए पनीर करी बना सकते हैं. पनीर करी के कई विकल्प हैं, जैसे पनीर लबाबदार, कढ़ाई पनीर, पनीर दो प्याजा आदि. आप जो चाहें बना सकते हैं.
मिक्स वेज
मिक्स वेज की सब्जी बेहद ही स्वादिष्ट लगती है खासकर पुरी के साथ तो इसका स्वाद और भी बढ़ जाता है अगर आपके घर मेहमान आने वाले हैं तो पूरी के साथ मिक्स वेज की सब्जी जरूर तैयार कर ले। पूड़ी के साथ मिक्स वेज खाने में काफी स्वादिष्ट लगती है। ऐसे में एक दम होटल के स्टाइल में मिक्स वेज तैयार करें।