Amrit Udyan: हर साल फरवरी (February) में आम जनता के लिए खुले जाने वाला गार्डन जो देशवासियों के बीच में मुगल गार्डन के नाम से मशहूर है। हालांकि इसका नाम अब बदलकर अमृत उद्यान (Amrit Udyan) रख दिया गया है। यह गार्डन राष्ट्रपति भवन (President House) में स्थित है। इस उद्यान की खासियत है यहां पर दिखने वाले अलग-अलग वैरायटी के फूल। अगर आपको भी नेचर के व्यूह देखना काफी अच्छा लगता है, तो आप यहां जरुर ख सकते हैं। आज इस आर्टिकल में आपको अमृत उद्यान खुलने (Amrit Udyan) की तारीख, समय और एंट्री टिकट से जुड़ी सभी बातें बताई जाएगी। तो आइए जानें इसके बारे में।
इस तारीख से होगी एंट्री
हर साल की तरह इस बार आम जनता के लिए अमृत उद्यान को 2 फरवरी (2nd February) से लेकर 31 मार्च (31st March) तक के लिए खोला जाएगा। इस दौरान न केवल भारत बल्कि अन्य देशों से आए टूरिस्ट (Tourist) भी यहां आसानी से आ सकते हैं। यहां पर आपको कई सारे अलग-अलग किस्म जैसे गुलाब, डैफोडिल्स, लिली, गेंदा आदि देखने को मिलेगा।
जानें क्या है टाइमिंग
अगर आप भी इस बार अमृत उद्यान जानें का प्लान कर रहे हैं, तो एक बार पहले टाइमिंग जान लें। अमृत उद्यान में आने वाले लोगों को एंट्री मार्निंग में 10 बजे से लेकर शाम 4 बजे तक मिल सकती है हालांकि आपको घूमने के लिए 1 घंटा एक्स्ट्रा 5 बजे तक का समय तय किया गया है। इस दौरान आप कभी भी यहां अमृत उद्यान की खूबसूरती को देखने जा सकते हैं। इसके साथ ही यह हफ्ते में केवल सोमवार को छोड़कर सभी दिन खुला रहता है।
इस तरह करें टिकट की बुकिंग
आप अमृत उद्यान जाने के लिए ऑनलाइन या ऑफलाइन दोनों माध्यम से लें सकते हैं। इसके लिए आप राष्ट्रपति भवन की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर टिकट खरीद सकते हैं। इसके अलावा अमृत उद्यान के बाहर से भी एंट्री टिकट ले सकते हैं।
यह भी जरुर पढ़ें: Krishna Temple: वृंदावन का वो चमत्कारी कृष्ण मंदिर, जहां साल में सिर्फ दो बार खुलता है दरवाजा