Black Elbow Problem: हर कोई चाहता है कि वह बेहद ही खूबसूरत दिखें इसके लिए क्या कुछ नहीं करते हैं लेकिन कई बार ऐसा होता है कि हमारे घुटने काले नजर आते हैं इसके अलावा हमारे कोहनी भी काली पड़ जाती है। हमें समझ नहीं आती है कि ऐसा क्यों होता है लड़कियां अपने मेकअप और कपड़े पहने को लेकर काफी कॉन्शियस रहती है। लेकिन इसके बावजूद भी अगर हमारी पर्सनालिटी बेहतर न दिखे तो बेहद दुख होता है लड़कियां हमेशा ही महंगे ब्यूटी प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करती हैं इसके अलावा कोई घरेलू नुस्खे भी आजमाते हैं, ताकि वह बेहद ही खूबसूरत दिख सके लेकिन कई बार ऐसा होता है कि हम अपनी स्क्रीन का ख्याल रखने के चक्कर में कोहनियों को भूल जाते हैं और हमेशा लड़कियां शॉर्ट्स या स्लीवलेस ड्रेस पहनती है तो काली कोहनी बदसूरत दिखती है।
निखरी त्वचा के लिए कारगर उपाय
एलोवेरा जेल
आप अपनी काली कोहनियों और घुटनों को चमकाने के लिए एलोवेरा जेल लगा सकते हैं। इसे करीब आधे घंटे तक रखें और फिर साफ कर लें। इससे आपको काफी मदद मिल सकती है।
हल्दी पाउडर
काली कोहनियों और घुटनों को चमकाने के लिए आपको सबसे पहले थोड़ा सा हल्दी पाउडर लेना होगा और फिर उसमें नींबू का रस मिलाना होगा। इसके बाद इसका मिश्रण तैयार कर लें और फिर इसे घुटनों और कोहनियों पर लगाएं। अब जब यह सूख जाए तो इसे रगड़कर धो लें।
चीनी और नींबू का रस
इसके लिए आपको बेसन में थोड़ा सा पानी मिलाकर पेस्ट तैयार करना होगा। फिर इस पेस्ट को घुटनों और कोहनियों पर लगाएं। अब इसे कुछ देर के लिए छोड़ दें और फिर पानी से धो लें। सबसे पहले आपको एक कटोरी में शहद, चीनी और नींबू का रस डालकर मिश्रण तैयार कर लेना है। अब इस तैयार पेस्ट को कोहनियों और घुटनों पर लगाएं। फिर कुछ देर बाद पानी से धो लें। ऐसा करने से आपको लाभ मिल सकता है।
Read More: Makeup Tips: देखना है एक्ट्रेस कियारा आडवाणी जैसी खूबसूरत, तो फॉलो करें आसान टिप्स