Bridal Makeup Kit: महिलाओं के फैशन Fashion में मेकअप एक मेजर रोल प्ले करता है। मेकअप अप्लाई करने से महिलाएं अपने आप को कॉन्फिडेंट और एनर्जेटिक फील करती हैं। अधिकतर लोगों को लगता है कि मेकअप का मतलब केवल लिपस्टिक, फाउंडेशन और काजल है। लेकिन सभी महिलाओं के लिए यह काफी नहीं है। खासतौर से ब्राइड Bride के लिए। शादी के समय दुल्हन स्पेशल टाइम देकर अपने लिए मेकअप किट को रेडी करती हैं। अगर आप भी जल्द शादी करने वाली है या अपने किसी खास फ्रेंड की शादी में मेकअप किट Makeup Kit तैयार करने में मदद कर रही हो, तो यह आर्टिकल आपके लिए हेल्पफुल होने वाला है। यहां आपको मेकअप किट Bridal Makeup Kit से रिलेटेड कुछ टिप्स Tips दिए गए हैं। तो आइए चलिए जानें क्या है वह जरुरी मेकअप प्रोडक्ट्स Makeup Products।
फाउंडेशन – Foundation
फाउंडेशन किसी भी तरह का मेकअप करने के लिए बहुत जरुरी होता है। फाउंडेशन लगाने से फेस न केवल चमकता है बल्कि आपके लुक को और भी खूबसूरत बना सकता है। कई लोग फाउंडेशन केवल चेहरे पर लगाते हैं जबकि इसे नेक पर भी अच्छे से अप्लाई करना चाहिए।
मस्कारा – Mascara
मस्कारा दुल्हन के लिए काफी जरुरी होता है। इसको मेकअप किट में शामिल करना बेहद जरुरी होता है। इसको आंखों पर लगाने से आंखों की पलकें बेहद सुंदर और लंबी नजर आती है।
लिपस्टिक – Lipstick In Makeup Kit
दुल्हन के मेकअप किट में दो-तीन अलग-अलग शेड्स की लिपस्टिक का होना बहुत जरुरी है। बिना लिपस्टिक के हर महिला का मेकअप इन कम्पलीट होता है।
मेकअप रिमूवर – Makeup Remover
दुल्हन के मेकअप किट में मेकअप रिमूवर का होना बहुत जरुरी है। इसे ब्राइड बड़ी आसानी से अपने मेकअप को हटा सकती है। साथ ही चेहरा काफी साफ भी नजर आता है।
मॉइश्चराइजर – Moisturizer Cream
ब्राइड के मेकअप किट में मॉइश्चराइजर होना जरुरी है। स्किन को हेल्थी और मुलायम रखने के लिए इसका यूज करना काफी अच्छा माना जाता है।
आईब्रो पेंसिल – Eyebrows Pencil और काजल kajal
आप अपनी आंखों और ब्रोस को सुंदर दिखाने के लिए इनका इस्तेमाल कर सकती हो। आईब्रोस आपकी ब्रोस को काफी बढ़िया शेप देती हैं।
वेट टिश्यूज – Wet Tissues
ब्राइडल मेकअप किट में वेट टिश्यूज का होना जरुरी होता है। कई बार मेकअप खराब होने पर आप अपने समय को बचाने के लिए इन वेट टिश्यूज का इस्तेमाल कर सकती हो।
नेलपेंट – Nail paint
हाथों की सुंदरता को बढ़ाने के लिए नेलपेंट काफी जरुरी होती है। इसलिए ब्राइड के मेकअप किट में अलग-अलग कलर की नेलपेंट और रिमूवर दोनों होने बहुत जरुरी है।
आईलाइनर Eye Linear और आई शेडो Eye Shadow
दुल्हन के मेकअप किट में आईलाइनर और आई शेडो होना जरुरी है। ध्यान रहे आईलाइनर लॉन्ग लास्टिंग होना चाहिए। इनको अप्लाई करने से आंखें बेहद सुंदर दिखती है।
Tips: इसके अलावा कंसीलर, प्राइमर, पिन्स, हेयर बैंड, नाइट क्रीम, लिप बाम आदि चीजें होना भी जरुरी है।