Dandruff Home Remedies: सर्दियों Winter Season का मौसम सबका पसंदीदा मौसम होता है। लेकिन यह मौसम अपने साथ कई तरह कई दिक्कतों को भी लाता है। सर्दियों के मौसम में पड़ने वाली ठंड और हवाओं से स्किन आसानी से फटने और ड्राई होने लगती है। इसके अलावा बालों hair में डैंड्रफ होने की समस्या भी इन दिनों आम मानी जाती है। सर्दियों के मौसम में बालों में डैंड्रफ होने की मुख्य वजह गर्म पानी से बालों को धोना है। इस तरह की दिक्कतों Hair Problems से आराम पाने के लिए कई अलग-अलग शैम्पूस और ऑयली अप्लाई करती हैं। ऐसे में आज आपको यहां कुछ होम रेमेडीज Dandruff Home Remedies के बारे में बताया जाएगा, जिसे आप बालों में हो रही डैंड्रफ और रुसी से आराम पा सकते हैं।
नारियल तेल Coconut Oil और नींबू lemon करें अप्लाई
अधिकतर लोग ठंड से बचने के लिए बालों को गर्म पानी से धोते हैं। जिस कारण बालों में रुसी होने लगती हैं साथ ही बाल काफी रफ भी होते हैं। ऐसे में बालों में हो रहे डैंड्रफ Dandruff से निजात पाने के लिए आप एक कटोरी में गर्म नारियल तेल और नींबू के रस को मिलाएं। फिर इसे बालों की स्कैल्प पर अच्छे से लगाएं। इसे हफ्ते में 2-3 बार लगाना चाहिए। इसे बालों में डैंड्रफ कम होने लगता है।
पानी में व्हाइट सिरका Vinegar करें अप्लाई
एक कटोरी में पानी लें। इसमें 4 चम्मच व्हाइट सिरका मिक्स करें। इसके बाद हेयर वॉश करते समय इस मिश्रण से अपने बालों को धोएं। इसे यूज करने से बालों का डैंड्रफ कम हो जाता है।
एलोवेरा जेल Aloe Vera Gel करें अप्लाई
बालों को धोने से पहले अपने बालों पर अच्छे से एलोवेरा जेल Aloe Vera Gel को रगड़े। मसाज करने के बाद बालों को आधा घंटा कवर करके रखें। इसके बाद आप अच्छी तरह हेयर वॉश करें। आप इसमें विटामिन-सी की कैप्सूल भी मिला सकते हैं। इसको अप्लाई करने से बाल सॉफ्ट होते हैं।
दही का करें इस्तेमाल Dandruff Home Remedies
बालों में हो रही रुसी को खत्म करने के लिए आप दही का इस्तेमाल भी कर सकते हैं। दही को अच्छे से फेंटकर आप इसे बालों की जड़ों पर लगा सकते हैं। यह डैंड्रफ खत्म करने में मददगार साबित होता है। इसे बालों की चमक बनी रहती हैं।
Tips: इन सबके अलावा आप बालों को सुंदर और मुलायम बनाने के लिए अंडे का भी इस्तेमाल कर सकते हैं। की बार शरीर में किसी विटामिन की कमी होने से भी डैंड्रफ की समस्या होती है।
यह भी पढ़ें: Tips To Control Hair fall: हेयर फॉल को रोकने में ये चीजें करती हैं जादू, बाल होंगे काले और घने