Garden Hacks: सर्दियों के दिनों में गार्डन की देखभाल करना किसी चुनौती से कम नहीं होता है। कुछ लोगों को पसंद नहीं होता है कि उनका गार्डन देखने में खूबसूरत न लगें। यदि आप बगीचा सजाने की प्लानिंग कर रहे हैं तो यह आर्टिकल खास आपके लिए है। दरअसल, आज बात कर रहे हैं कि किन आसान टिप्स की मदद से ठंड के दिनों में गार्डन को हरा-भरा बनाया जा सकता है।
ऐसे बनाए अपने गार्डन को सबसे सुंदर
अपने गार्डन में चार-चॉद भरने के लिए इन टिप्स को फॉलो कर सकते हैं। इससे आपका गार्डन ऐसा खिल उठेगा की लोगों की नजर आपके गार्डन से नहीं हटेगी साथ ही यह आपका फेवरेट सेल्फी प्वाइंट भी बन जाएगा।
हैंगिंग प्लांट से सजाएं गार्डन
इन दिनों हैंगिंग प्लांट की मदद से भी गार्डन को सजाया जा सकता है। बगीचे की खूबसूरती को चार चांद लगाने का काम ये हैंगिंग प्लांट करते हैं। जिन लोगों का गार्डन छोटा है वो भी इस तरह के प्लांट को लगा सकते हैं। अगर आप चाहते हैं कि शाम के समय ये प्लांट दिखने में अलग नजर आए तो इसमें लाइट्स लगा दें। हैंगिंग प्लांट को लगाने के लिए आप पुरानी बोतल का इस्तेमाल भी कर सकते हैं।
पुरानी साइकिल भी आएगी काम
जिन लोगों के घर में पुरानी साइकिल रखी है तो गलती से भी उसे फेंकने के बारे में विचार न बनाएं। शायद आपको अनुमान भी नहीं होगा कि पुरानी साइकिल की मदद से आप अपने गार्डन को सजा सकते हैं। यदि आप चाहे तो साइकिल को कलर की मदद से रंग भी कर सकते हैं। इसके बाद साइकिल पर रंग-बिरंगे हैंगिंग प्लांट लगा दें। इस तरह से आपका बगीचा दिखने में शानदार लगेगा।
पक्षी के पिंजरे में लगाएं पौधे
पक्षी के पिंजरों का प्रयोग भी आप गार्डन को सजाने के लिए कर सकते हैं। इस पिंजरे में पौधे लगाने के साथ ही पक्षियों का खाना भी रखें, ताकि पिंजरा देखने में खूबसूरत लगे। खास बात बता दें कि इस तरीके का पिंजरा आप मार्केट से खरीदकर भी ला सकते हैं।
डिजाइनर पॉट लगाएं
पौधा लगाने का सबसे आसान और बेहतरीन तरीका है कि इसके लिए डिजाइनर पॉट का इस्तेमाल किया जाएं। इस तरीके से पॉट रखने से गार्डन बेहद खूबसूरत लगेगा। आप चाहे तो पॉट को डिजाइनर कलर भी कर सकते हैं। यदि आपको डिजाइन करने में रुचि नहीं है तो बाजार से भी तैयार पॉट खरीदकर ला सकते हैं।