Glowing Skin Tips: आजकल शादी के सीजन में महिलाएं अपने चेहरे की स्किन (Face Skin) को लेकर काफी ज्यादा कॉन्शियस रहती है। फेस की स्किन काफी ज्यादा सेंसिटिव होने के चलते उसका खास ध्यान रखा जाता है। चेहरे की त्वचा को खूबसूरत और चमकदार ( Glowing skin) बनाने के लिए महिलाएं न जानें पार्लर जाकर कितने मंहगें -मंहगें फेशियल कराती हैं। आज के इस लेख में आपको ऐसे ही कुछ शानदार ब्यूटी टिप्स (Skin tips) के बारे में बताया जाएगा। जिसे आप घर पर रहकर ही आसानी से फॉलो कर सकते हैं।
य़ह भी पढ़ें : Winter Hair Care Tips: जानें सर्दियों में इस तरह के पानी से हेयर वॉश करने के लाभ
एलोवेरा जेल (Aloe vera gel)
एलोवेरा जेल चेहरे के लिए एक तरह से रामबाण का काम करता है। यह चेहरे पर पड़ रही झुरियां, दाग- धब्बे और डार्क सर्कल्स को भी काफी हद तक कम करता है। चेहरे पर एलोवेरा जेल को अप्लाई करने से पहले फेस को अच्छे से क्लीन ( Face clean) करना बहुत जरुरी है। आप एलोवेरा जेल को दिन में दो बार अच्छे से फेस पर लगाकर मसाज कर सकते हैं।
टोनर का करें अप्लाई (Applying Toner on Face)
बढ़ते प्रदूषण और बिगडे़ खान-पान के चलते चेहरे पर एक्ने (Acene) होना आजकल सामान्य बात है। चेहरे को शाइनिंग और पिंपल्स मुक्त करने के लिए फेस को टोनर (Toner) की मदद से अच्छी तरह क्लीन करना चाहिए। आप अपनी स्किन के अनुसार टोनर का इस्तेमाल कर सकते हैं। आप अपने चेहरे को रोज वॉटर से भी साफ कर सकते हैं। रोज वॉटर से फेस को साफ करने से चेहरे पर मौजूद धूल और सभी प्रकार की गंदगी साफ हो जाती है और चेहरा वापस से एकदम चांद की तरह चमकने लगता है।
माश्चराइजर (Applying Moisturizer) का करें भरपूर इस्तेमाल
सर्दी के मौसम में त्वचा का थोड़ा अधिक ध्यान रखा जाता है। ऐसे में स्कीन को मुलायम और चमकदार बनाए रखने के लिए चेहरे और गर्दन पर अच्छी मात्रा में मॉश्चराइजर का इस्तेमाल करना चाहिए। जिन लोगं की स्किन ड्राई होती हैं उनके लिए माश्चराइजर का इस्तेमाल करना बहुत ही आवश्यक है। माश्चराइजर लगाने से फेस पर नमी बनी रहती है , जो चेहरे को आसानी से डेमेज नहीं करती है।
भाप (Steam)
चेहरे की स्किन को ग्लोइंग और फ्रेश बनाए रखने के लिए स्टीम करना भी अनिवार्य होता है। फेस पर स्टीम या भाप लेने से ब्लड सर्कुलेशन तेज़ी से होता है और चेहरे के पोर्स भी ओपन हो जाते हैं। महीने में 2 से 3 बार फेशियल स्टीम लेना चेहरे के लिए बेहद लाभकारी साबित होता है। इसके अलावा चेहरे का रंग भी निखरता है।
इन सभी टिप्स के अलावा आप अपने चेहरे पर दही, बेसन और मुल्तानी मिट्टी को मिलाकर एक बढिया से फेस मास्क रेड़ी कर अपने चेहरे और गर्दन पर लगा सकते हैं।