Homeलाइफस्टाइलHair Care: हैरफॉल को रोकने के लिए करें ये...

Hair Care: हैरफॉल को रोकने के लिए करें ये काम, प्याज के साथ मिलाइए ये चीज

Hair Care: सर्दियों का मौसम आ चुका है ऐसे में बालों की समस्याएं भी देखने को मिलती है, वैसे तो किसी भी मौसम में हेयर फॉल की समस्या रहती है। लेकिन सर्दियों के मौसम में हमें अपने बालों पर ज्यादा ध्यान देना चाहिए वैसे तो कई कर्म से हमारे बाल झड़ते हैं। जैसे कि हारमोंस Hair Care डिसबैलेंस स्कैल्प फंगल इन्फेक्शन तनाव ऑटोइम्यून रोग और पोषण संबंधित कई कमियां हो जाती हैं। लेकिन इसके अलावा आप कई घरेलू असरदार उपाय से बालों को झड़ने से रोक सकते हैं। इसके अलावा आप अपने सफेद बालों को भी नेचुरल तरीके से कल कर सकते हैं, तो चलिए जानते हैं की हेयर फॉल रोकने के लिए होममेड त्रिकोण में किन चीजों का इस्तेमाल किया जाए।

घर पर बनाए होममेड हेयर फॉल ऑयल

Hair Care

सामग्री

नारियल तेल – एक कप
प्याज – एक
करी पत्ता – 10 से 15
काला तिल – एक टेबलस्पून
मेथी के बीज – एक टेबलस्पून

बालों के लिए नारियल तेल और मेथी के फायदे | Coconut Oil With Methi Seeds For  Hair in Hindi | Onlymyhealth

विधि

  • बोल में एक कप नारियल का तेल निकालिए गैस ऑन कर धीमी आंच पर पकाइए।
  • इसमें प्याज काट कर सुनहरा भूनिये और करी पत्ता डाल दीजिए।
  • इसके बाद एक टेबल स्पून काला तिल और मेथी के बीज मिक्स कर दीजिए।
  • अब इन सभी सामग्रियों को 5 मिनट के लिए हल्के आंच पर भूनिए।
  • इसके बाद गैस बंद कर दीजिए तेल को ठंडा होने के लिए रख दीजिए। आप इसे किसी बोतल में स्टोर कर लीजिए और तीन हफ्तों तक मसाज कीजिए बालों की अच्छी ग्रोथ होगी।
Pooja Mishra
Pooja Mishra
मैं पूजा मिश्रा मुझे लिखना अच्छा लगता है किसी भी बीट पर लिखती हूं। फिलहाल अभी मैं लाइफस्टाइल बीट पर काम कर रही हूं। मैने अपनी पत्रकारिता की पढ़ाई स्वामी विवेकानंद यूनिवर्सिटी से पूरी की है। मैने 5 साल अलग अलग मीडिया चैनल में बतौर कंटेंट राइटर काम किया है। इसके अलावा मुझे एंटरटेनमेंट बीट पर काम करना ज्यादा पसंद है। मैं अपने काम में नया और क्रिएटिव सीखने की कोशिश करती हूं।

Latest Articles