Happy Kiss Day 2024 Wishes: वैलेंटाइन्स वीक का कपल्स काफी लंबे समय से इंतजार करते हैं। 7 फरवरी से 14 फरवरी तक चलने वाला यह सप्ताह विशेष माना जाता है। रोज़ डे, प्रपोज डे, चॉकलेट डे, टेडी डे, प्रॉमिस डे,हग डे आदि के बाद किस डे मनाया जाता है। यह दिन 13 फरवरी को मनाया जाता है। कपल्स के बीच किस डे को बेहद खास माना जाता है। ऐसा कहा जाता है कि छठी सदी के फ़्रांस में जोड़े एक-दूसरे के साथ नृत्य करके और नृत्य के बाद किस करके अपने प्यार का इज़हार करते थे।
किस डे मनाने का सबसे बड़ा कारण यह है कि यह दिन अपने पार्टनर के प्रति प्यार जताने का बेहद खूबसूरत दिन है। किसी भी कपल के दिल से एक ऐसी भावना आती है, जिसे शब्दों में बयां करना संभव नहीं है। यह अपने साथी के प्रति अपनी भावनाओं और प्यार को व्यक्त करने का एक शानदार तरीका है। आज हम आपको कुछ ऐसे मैसेज बताएंगे जिन्हें भेजकर आप अपने पार्टनर को किस डे विश कर सकते हैं।
1.काश मेरे होठ तेरे होठों को छू जाएं,
देखूं जहां बस तेरा ही चेहरा नजर आए,
हो जाए हमारा रिश्ता कुछ ऐसा,
होंठों के साथ हमारा दिल भी जुड़ जाए।
2.मोहब्बत के रंग में डूबी शाम हो,
जिंदगी एक नई शुरुआत का पैगाम हो,
मिले तेरे होठ मेरे होठों से ऐसे,
जैसे क्षितिज में मिलन सुबह और शाम का हो।
Happy Kiss Day 2024
3.ना आप करना कुछ, ना करेंगे हम कुछ,
खामोश आप भी रहना, चुप हम भी रहेंगे,
भरकर एक-दूसरे को अपनी बाहों में,
फिर करेंगे एक प्यारी सी किस।
Happy Kiss Day…
4.हम आपको कुछ इस तरह चाहते हैं
हर पल आपके ही करीब आना चाहते हैं
आप मानें या न मानें इस सच को
Kiss day के दिन आपको अपना बनाना चाहते हैं।
Happy Kiss Day 2024
5.हम आपको पूरे दिल से Kiss करना चाहते हैं
आपकी बाहों में छिपकर सोना चाहते हैं
आप आंखों की भाषा भले ही न समझें
आपके दिल की धड़कनों को महसूस करना चाहते हैं।
6.आप जब भी मेरे करीब होते हैं
दिल की धड़कनें बढ़ जाती हैं
आपका वो माथे पर Kiss करना
मेरे हर गम को भुला देता है।
आपसे दूर होकर भी करीब लाती हूं खुद को
ये प्यार ही तो है कि सपनों में भी आपकी बाहों में ही पाती हूं खुद को।
7.आज प्यार का अफसाना भी है,
इसमें प्यार का खजाना भी है,
इसलिए चाहते हैं आपसे एक किस मांगना ,
और आज तो मांगने का बहाना भी है।
Happy Kiss Day 2024
8.ना आप करना कुछ, ना करेंगे हम कुछ,
खामोश आप भी रहना, चुप हम भी रहेंगे,
भरकर एक-दूसरे को अपनी बाहों में,
फिर करेंगे एक प्यारी सी किस।
हैप्पी किस डे