Homeलाइफस्टाइलसिल्क की साड़ी में कीड़े लगने का है डर?...

सिल्क की साड़ी में कीड़े लगने का है डर? ऐसे करें केयर कभी नहीं जाएगी शाइन

Silk Saree: सिल्क साड़ियों को खास देखभाल की जरूरत होती है। ऐसे में अगर आप इन साड़ियों की सही देखभाल नहीं करते हैं तो ये जल्दी खराब हो जाती हैं। सिल्क की साड़ियों में कीड़े लगने का भी डर रहता है। ये कीड़े दिखने में इतने बड़े नहीं होते हैं, लेकिन आप कपड़ों में बने छोटे-छोटे छेदों से इनकी मौजूदगी का पता लगा सकते हैं। ऐसे में आप यहां जान सकते हैं कि इन सिल्क साड़ियों या अन्य कपड़ों को सुरक्षित तरीके से कैसे स्टोर किया जाए।

नेफ़थलीन की गोलियां

Naphthalene बॉल्स क्या हैं और इसे घर पर कैसे इस्तेमाल करें?

रेशम की साड़ियों को कीड़ों से बचाने के लिए आप साड़ियों के बीच में नेफ़थलीन की गोलियां रख सकती हैं। लेकिन अगर आप इसे सीधे साड़ी पर रखेंगे तो कपड़े का रंग फीका पड़ने की संभावना रहती है। इससे बचने के लिए आप इन गोलियों को कपड़े में लपेटकर रख सकते हैं।

नीम के पत्ते

नीम के पत्ते खाने के फायदे । Neem ke patte khane ke fayde

एंटी-बैक्टीरियल से भरपूर होने के कारण नीम की पत्तियां सेहत के लिए भी बहुत फायदेमंद होती हैं। इसके अलावा यह कपड़ों के कीड़ों को भी मारता है। ऐसे में इन पत्तों का पाउडर बनाकर पोटली में बांध लें और कपड़े में रख लें।

कपूर रखें

kappor at Rs 45/pack | Camphor Tablet in Deoghar | ID: 23662445188

पूजा में इस्तेमाल किया जाने वाला कपूर आपकी सिल्क साड़ियों को कीड़ों से भी बचा सकता है। इसकी सुगंध से कीड़े मर जाते हैं। आप कपूर के पाउडर को किसी कपड़े में भी रख सकते हैं.

हल्दी

Haldi ke Fayde | हल्दी के लाभ, नुकसान व उपयोग | Turmeric Powder in Hindi

हल्दी में कीटनाशक गुण भी होते हैं, जो आपकी साड़ियों को कीड़ों से बचा सकते हैं। ऐसे में रेशम की साड़ियों के बीच में हल्दी की एक गांठ रखें।

नमी को अंदर न आने दें

आपको अपनी रेशम साड़ियों को कीड़ों से प्रभावित होने से बचाने के लिए उन्हें नमी से बचाने की भी आवश्यकता है। कपड़ों में नमी के कारण उनमें फंगस पनप सकता है। जिससे कपड़ों से बदबू आने लगती है और कीड़े लगने का भी खतरा रहता है। ऐसे में अगर रेशमी कपड़ा लंबे समय से अलमारी में रखा हुआ है तो उसे एक बार धूप दिखा दें और मोड़कर रख दें।

Latest Articles