Mahashivratri 2024 Wishes: महाशिवरात्रि का त्योहार हिंदू धर्म के प्रमुख त्योहारों में से एक है। इसी दिन शिव और शक्ति का मिलन हुआ था। इसीलिए इस दिन को महाशिवरात्रि के नाम से जाना जाता है। इस दिन शिव भक्त व्रत रखते हैं और शिव की भक्ति में लीन रहते हैं। साल 2024 में महाशिवरात्रि 8 मार्च 2024 शुक्रवार को मनाई जाएगी। इस खास दिन पर अपने प्रियजनों को भेजें महाशिवरात्रि की शुभकामनाएं।
1.काल भी तुम और महाकाल भी तुम
लोक भी तुम और त्रिलोक भी तुम
शिव भी तुम और सत्य भी तुम!
महाशिवरात्रि की शुभकामनाएं।
2.तन की जाने
मन की जाने
जाने चित की चोरी
उस शिव के हाथ में हैं तेरी मेरी डोरी।
महाशिवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं !
3.आज जमा लो भांग का रंग
आपके जीवन बीते खुशियों के संग
भोलेनाथ की कृपा बसरे आप पर
आपकी जिंदगी में भर जाए नई उमंग!
महाशिवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं !
`4. अद्भुत भोले तेरी माया
अमरनाथ में डेरा जमाया
नीलकंठ में तेरा साया
तू ही मेरे दिल में समाया
महाशिवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं !
5. मैंने तेरा नाम ले लेकर ही सारे काम किए हैं
लोग समझते हैं कि मैं किस्मत वाला हूं
पर असल में तो भोले मेरा सारा काम बनाता है।
महाशिवरात्रि की हार्दिक बधाई !