Mountains Vacation packing Tips: दिसबंर का महीने आते ही लोग अपने घूमने जाने का प्लान (Travel plan) बनाने लगते हैं। बात चाहें फिर क्रिसमस (Christmas Vacation) में घूमने जाने की हो या फिर न्यू ईयर वेकेशन New Year Vacation पर। जब भी घूमने जाने की बात हो, तो अधिकतर लोगों की पहली पसंद हमेशा से पहाड़ रही है। अगर आप भी इस न्यू ईयर पर किसी हिल स्टेशन Hill Stations जानें का प्लान कर रहें हैं, तो अपनी पैकिंग के दौरान कुछ सामान को आवश्य Mountains Vacation packing Tips ले जाएं। वरना कहीं बाद में किसी तरह की दिक्कत का सामना न करना पड़े।
इन हिल स्टेशनस पर जाएं (Hill Stations)
पहाड़ों पर जाने की बात सुनते ही लोगों के मन में सबसे पहले उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश ही आता है। इसके अलावा आप सिक्किम या अरुणाचल प्रदेश भी जा सकते हैं।
बैग पैक करते समय इन बातों का रखें खास ध्यान Mountains Vacation packing Tips
गर्म कपड़े जरुर कैरी करें (Carry Warm Clothes)
सर्दियों के दिनों में पहाड़ों पर ठंड़ का होना आवश्यक हैं। ऐसे में अपने साथ गर्म कपड़े अवश्य लेकर जाएं। अन्यथा आप बीमार हो सकते हैं। जिस कराण आपकी ट्रिप खराब हो सकती है। पैकिंग के टाइम पर आप स्वेटर , जैकेट, टोपी , स्कॉस आदि रख सकते हैं।
नकद (Cash) लेकर जाएं
आजकल इंटरनेट के चलते अधिकतर जगहों पर ऑनलाइन माध्यम से पैसों का लेन देन होता है। लेकिन प़हाड़ों के कई होटलों और अन्य स्थानों पर अच्छी इंटरनेट की सेवा न होने के चलते कैश की जरुरत पड़ जाती है। तो अपने साथ ट्रिप पर अपने बजट अनुसार कैश जरुर रखें।
अपने वाहन (Car) पर न जाएं Mountains Vacation packing Tips
वेकेशन के समय आप भूलकर भी अपनी गाड़ी या वाहन को लेकर घूमने जाने की प्लानिंग न करें। क्योंकि इन दिनों न जाने आप जैसे कितने टूरिस्ट यहां पर घूमने आते हैं। ऊपर से गाड़ी को पार्क करने की जगह न मिलने आदि जैसी समस्याओं से राहत पाने के लिए ट्रिप पर अपनी गाड़ी न ले जाएं।
शूस (Shoes) करें कैरी
अगर आप सोच रहे हैं पहाड़ों पर ट्रैकिंग करते समय आप हिल्स पहनेगी, तो आप बहुत बड़ी गलतफहमी में है। ट्रैकिंग के दौरान न जानें कितने घंटों आपको पैदल चलना पड़ सकता है। ऊपर से बारिश या बर्फभारी के समय चलने के लिए जूते ही सबसे बेस्ट होते हैे। नहीं तो हिल्स से ट्रैकिंग करना बहुत मुश्किल हो सकता है। आप चाहें तो हिल्स कैरी कर सकती हैं। लेकिन जूते ले जाना न भूलें।
Tips: अपनी ट्रिप पर पॉवर बैंक का भी पहले से ही इस्तेमाल करके जाएं। कुछ स्नैक्स का सामान भी आप अपने साथ लेकर जा सकते हैं।