Homeलाइफस्टाइलNew Year Gift Ideas: आपके बजट में है न्यू...

New Year Gift Ideas: आपके बजट में है न्यू ईयर के ये तोहफे, बच्चों से लेकर बड़ों को कर सहते है गिफ्ट

New Year Gift Ideas: साल का आखिरी महीना चल रहा है दिसंबर का महीना ऐसे में कुछ दिनों बाद नया साल आ जाएगा। हर कोई नए साल का जश्न अपने-अपने तरीके से मानता है। लोग अलग-अलग जगह पर जस्ट मानते हैं पार्टी करते हैं तो कुछ लोग अपने परिवार के साथ छुट्टियां मनाते हैं। लेकिन अगर आप इस बीच कुछ खास करना चाहते हैं। अपने नए साल को याद कर बनाना चाहते हैं, तो आप नए साल के मौके पर अपने करीबियों को इंप्रेस करने के लिए खास गिफ्ट दे सकते हैं। बच्चों के लिए भी न्यू ईयर बेहद खास होता है आप चाहे तो उन्हें मनपसंद गिफ्ट दे सकते हैं जो कि अधिक महंगा भी नहीं होगा।

न्यू ईयर पर बच्चों और बड़ों को गिफ्ट करें

ग्रीटिंग कार्ड

अगर आप नए साल के मौके पर अपने दोस्तों, पार्टनर या परिवार के किसी सदस्य को कोई तोहफा देना चाहते हैं तो नए साल का ग्रीटिंग कार्ड दे सकते हैं। बाजार में आपको ग्रीटिंग कार्ड की कई दुकानें मिल जाएंगी। आप जिसे भी गिफ्ट देना चाहते हैं उसके अनुसार कार्ड चुनें। बजट में मिलेंगे ग्रीटिंग कार्ड! आप चाहें तो खुद भी ग्रीटिंग कार्ड बनाकर दे सकते हैं। इसमें नए साल की कोई खास शायरी या जो भी आपके मन में हो उसे लिखें। यह गिफ्ट पाकर आपका कोई करीबी खुश हो जाएगा।

चॉकलेट

नए साल के मौके पर चाहे दोस्त हो, पार्टनर हो या परिवार का सदस्य, उन्हें चॉकलेट देकर उनका मुंह मीठा कराएं। चॉकलेट एक सस्ता और पसंद किया जाने वाला गिफ्ट है. चॉकलेट सिर्फ बच्चों को ही नहीं बल्कि ज्यादातर महिलाओं को भी पसंद होती है। नए साल पर आप अपने मिलने वाले सभी लोगों को चॉकलेट दें और उन्हें नए साल की शुभकामनाएं दें।

लाफिंग बुद्धा

तोहफे के जरिए आप अपने करीबियों को बता सकते हैं कि आप उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हैं। आप अपने करीबियों को नए साल के तोहफे के तौर पर लाफिंग बुद्धा दे सकते हैं। ये बाजारों में 100 रुपये से लेकर 3-4 हजार रुपये तक की कीमत पर उपलब्ध हैं. अपने बजट के अनुसार अपने करीबियों को लाफिंग बुद्धा गिफ्ट करें। यह सौभाग्य का प्रतीक है. बच्चे इसे अपनी स्टडी टेबल पर रख सकते हैं, जबकि पार्टनर या दोस्त इसे अपने ऑफिस डेस्क पर सजा सकते हैं। यह उन्हें हर समय आपकी याद दिलाएगा।

Pooja Mishra
मैं पूजा मिश्रा मुझे लिखना अच्छा लगता है किसी भी बीट पर लिखती हूं। फिलहाल अभी मैं लाइफस्टाइल बीट पर काम कर रही हूं। मैने अपनी पत्रकारिता की पढ़ाई स्वामी विवेकानंद यूनिवर्सिटी से पूरी की है। मैने 5 साल अलग अलग मीडिया चैनल में बतौर कंटेंट राइटर काम किया है। इसके अलावा मुझे एंटरटेनमेंट बीट पर काम करना ज्यादा पसंद है। मैं अपने काम में नया और क्रिएटिव सीखने की कोशिश करती हूं।

Latest Articles

Exit mobile version