New Year Party Decoration 2024: कुछ दिनों बाद 2023 साल खत्म होकर साल 2024 New Year की शुरुआत होने वाली है। ऐसे में हर कोई नए साल की स्टार्टिंग बड़े धाम-धाम से करना चाहता है। कई लोग न्यू ईयर पार्टी New Year Party में कहीं बाहर जाकर सेलिब्रेट करते हैं, तो कुछ घर पर ही रहकर इस रात को स्पेशल बनाते हैं। अगर आप भी उनमें से हैं जो घर पर पहकर ही अपने दोस्तों के साथ साल की आखिरी रात को बड़े धूम-धाम से सेलिब्रेट New Year Party Decoration 2024 करना चाहते हैं, वह भी कम बजट में, तो यह आर्टिकल आपके लिए बहुत फायदेमंद होने वाला है। तो आइए चले जानें कैसे।
बैलून से करें डेकोरेशन Decoration
अगर आप चाहते हैं कि आपका घर पार्टी के टाइम बेहद सुंदर लगे तो, आप अपने घर की दीवारों को काफी सारे गुब्बारों की मदद से सजा सकते हैं। आप दो कलर के गुब्बारों के साथ अपनी वॉल और घर को बेहतरीन तरीके से सजाकर अपने वेन्यू को अच्छा बनाएं।
कैंडल और लाइटिंग का करें इस्तेमाल
अगर आप अपने घर को एकदम बाहर के कैफेस के तरह बनाना चाहते हैं, तो आप अच्छी फ्रेगनेंस की कैंडलस को जला सकते हैं। साथ ही आप आर्टिफिशियल लाइटिंग से घर को एकदम बाहर जैसा लुक दे सकते हैं। इसे आपका वेन्यू बहुत ही सुंदर लगता है। इसके साथ ही यह आपकी फोटोस को एक अलग लुक देगा।
पार्टी के लिए सेलेक्ट करें एक थीम
आप अपनी पार्टी को और भी इफेक्टफुल बनाने के लिए एक थीम या ड्रेस कोड को सेलेक्ट कर सकते हैं। इसे आपकी न्यू ईयर पार्टी और भी ज्यादा इंटरेस्टिंग और शानदार होगी।
पुराने आइट्मस को करें रियूज
घर में पहले से पड़े सामान को आप रियूज कर अपनी इस न्यू ईयर पार्टी में रियूज कर सकते हैं। जैसे बर्थडे के टाइम पर वॉल पर सजाने वाले सामांन को आप यहां लगा सकते हैं। इसे आपके पैसों की बचत होगी।
फूड कोर्ट और बार करें तैयार
आप अपने घर के कोर्नर में या किसी खुली जगह पर फूड कोर्ट रेडी कर सकते हैं। पार्टी में जितना भी खाने वाला सामान है आप उसे वहां पर अच्छे से सजा सकते हैं। अगर आप लोग वाइन. ड्रिंकस का सेवन करते हैं, तो आप अपने लिए एक छोटा सा बार टाइप रैक की मदद से तैयार कर सकते हैं। यह दिखने में बेहद क्लासी लगेगा।
बढ़िया म्यूजिक सिस्टम New Year Party
पार्टी बिना म्यूजिक के इंकंपलिट लगती है। तो पार्टी को एन्जवॉय करने के लिए आपके घर में अच्छा म्यूजिक सिस्टम का होना भी जरुरी है। आप अपने सभी मनपसंद गानों की एक लिस्ट तैयार कर सकते हैं। डिस्को बनाने के लिए आप आजकल मिलने वाले डिस्को लाइटिंग भी लगा सकते हैं। इसे आपको पूरी क्लब वाली वाइब फील होगी।
Tips: इन सबके अलावा आप रिज़ॉल्यूशन के लिए एक पेपर को वॉल पर अच्छे से चिपका सकते हैं। जिसमें आप और आपके दोस्त पार्टी के दैरान अपने न्यू ईयर रिज़ॉल्यूशन लिख सकते हैं।