Homeलाइफस्टाइलPre Wedding Photoshoot: पार्टनर के साथ हमेशा याद रहेंगे...

Pre Wedding Photoshoot: पार्टनर के साथ हमेशा याद रहेंगे गुजरे पल, इन खूबसूरत जगहों पर कराएं प्री वेडिंग फोटोशूट

Pre Wedding Photoshoot: हर कपल चाहता है कि उसकी लाइफ का हर एक पल यादगार रहे इसके लिए हर कपल हसीन पलों को यादगार बनाने के लिए हर मुमकिन कोशिश करते हैं वही शादी से पहले गुजरे हुए पल हमारे लिए बहुत मायने रखते हैं। अगर आप भी एक ऐसी महिला है जिसकी शादी होने वाली है और शादी से पहले पार्टनर के साथ अपने फलों को याद कर बनाना चाहती हैं तो आज इस आर्टिकल को पूरा पढ़ें। यहां आपको एक से बढ़कर एक जगह के बारे में बताया जाएगा जहां पर आप अपने पार्टनर Pre Wedding Photoshoot के साथ प्री वेडिंग फोटोशूट कर सकती हैं।

प्री वेडिंग फोटोशूट के लिए खूबसूरत जगहें

इसके बाद आप अपने पार्टनर के साथ शादी से पहले गुजारे हुए पलों को जीवन भर के लिए कैमरे में कैद कर सकती हैं। आज के समय में शादी से पहले कपल्स के बीच रोमांटिक प्री वेडिंग फोटोशूट कराया जा रहा है ऐसे में कई ऐसे कपल्स है जो फोटोशूट के लिए खूबसूरत जगह की तलाश करते हैं।

Damdama Lake

दमदमा लेक

आज ऐसे कई जोड़े हैं जो किसी झील या नदी के किनारे हाथों में हाथ डालकर अपना प्री-वेडिंग फोटोशूट करवाना पसंद करते हैं। ऐसे में अगर आप भी सफेद और नीले पानी को अपने प्यार का गवाह बनाना चाहते हैं तो दमदमा का आर्टिकल आप तक पहुंचना चाहिए। अरावली की पहाड़ियों में मौजूद यह झील अपने खूबसूरत और रोमांटिक दृश्यों के लिए आसपास की जगहों में काफी मशहूर है। यहां आप बोटिंग करते हुए फोटोशूट करवा सकते हैं। आपको बता दें कि दमदमा झील में फोटोशूट के लिए कोई शुल्क नहीं लगता है।

Best Pre Wedding Shoot Locations

राजा नाहर सिंह पैलेस

ऐतिहासिक महलों, किलों और महलों के अंदर प्री-वेडिंग फोटोशूट करवाने का एक अलग ही मजा है। इसीलिए कई जोड़े फोटो खिंचवाने के लिए राजस्थान, मध्य प्रदेश आदि राज्यों के महलों और किलों में जाते हैं। लेकिन अगर आप दिल्ली-एनसीआर के पास किसी रोमांटिक और 19 सदी में बने महल में फोटोशूट करवाना चाहते हैं तो आपको राजा नाहर सिंह पैलेस पहुंचना चाहिए। राजा नाहर सिंह पैलेस में फोटोशूट के लिए बहुत मामूली शुल्क है।

best places in agra for pre wedding photoshoot

ताज महल

उत्तर प्रदेश का एक शहर जो न सिर्फ भारत में बल्कि पूरी दुनिया में मशहूर है। लगभग हर जोड़ा यहां स्थित ताज महल का दौरा करना और प्री-वेडिंग फोटोशूट करवाना चाहता है। आप प्यार की निशानी यानी ताज महल के नीचे नई पारी की शुरुआत जरूर करना चाहेंगे। आगरा में ताज महल के अलावा और भी कई रोमांटिक जगहें हैं जहां आप प्री-वेडिंग फोटोशूट के लिए जा सकते हैं।

Varanasi

वाराणसी

उत्तर प्रदेश का वाराणसी एक ऐसा शहर है जहां किसी एक राज्य के नहीं बल्कि भारत के लगभग हर राज्य के जोड़े प्री-वेडिंग फोटोशूट करवाना पसंद कर सकते हैं। जी हां, यहां की बेहद सादगी और खूबसूरत घाट किसी भी तस्वीर में चार चांद लगाने के लिए काफी है। यह एक ऐसा शहर है जहां फिल्मी सितारे भी प्री-वेडिंग फोटोशूट के लिए आते हैं। वाराणसी में आप अस्सी घाट, मणिकर्णिका घाट और सिंधिया घाट के अलावा रामनगर किला जैसी जगहों पर फोटोशूट के लिए जा सकते हैं।

Read More: Kangan Designs: महिलाओं के हाथ में खूबसूरत लगेंगे कंगन के लेटेस्ट डिजाइंस, चूड़ियों के साथ करें मैचअप

Pooja Mishra
Pooja Mishra
मैं पूजा मिश्रा मुझे लिखना अच्छा लगता है किसी भी बीट पर लिखती हूं। फिलहाल अभी मैं लाइफस्टाइल बीट पर काम कर रही हूं। मैने अपनी पत्रकारिता की पढ़ाई स्वामी विवेकानंद यूनिवर्सिटी से पूरी की है। मैने 5 साल अलग अलग मीडिया चैनल में बतौर कंटेंट राइटर काम किया है। इसके अलावा मुझे एंटरटेनमेंट बीट पर काम करना ज्यादा पसंद है। मैं अपने काम में नया और क्रिएटिव सीखने की कोशिश करती हूं।

Latest Articles