Reuse Tea Leaf: किचन में मौजूद सामान न केवल खाना बनाने बल्कि अन्य कई कामों में भी मददगार साबित होते हैं। सर्दियों के दिनों में स्किन और हेयर प्रॉब्लम्स देखने को मिलती हैं। इन सभी दिक्कतों से निजात पाने के लिए आप सभी की सारे प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल भी करते हैं, परंतु उनमें भी कई सारे कैमिकल्स की मिलावट होती है, जिस वजह से बहुत से लोगों को स्किन पर रिएक्शन देखने को मिलते हैं।
ऐसे में इन सभी तरह की समस्याओं में किचन में रखे सामान काम आते हैं। जो नेचुरली तरीके से आपकी समस्या को काफी हद तक कम करते हैं। आज इस आर्टिकल में आपको चाय पत्ती (Reuse Tea Leaf) किस तरह आपके लिए फायदेमंद साबित होने वाली है।
स्क्रब की तरह करें इस्तेमाल
आप यूज की हुई चायपत्ती को बॉडी स्क्रब की तरह अप्लाई कर सकते हैं। चायपत्ती से स्क्रब बनाने के लिए सबसे पहले यूज की हुई चाय पत्ती को साफ पानी से धोएं। उसके बाद इसमें थोड़ा सा नारियल तेल मिलाकर एक बढ़िया सा स्क्रब रेडी हो गया है। आप हफ्ते में दो बार इस स्क्रब को अपनी बॉडी पर अप्लाई कर सकते हैं। यह आपकी डेड स्किन को निकालने में मदद करता है और स्किन को साफ करता है।
चेहरे के धब्बे और मार्कस को गायब करें
चेहरे की त्वचा skin सबसे ज्यादा सेंसिटिव होती हैं। अगर फेस पर कोई भी निशान या धब्बा रह जाता है, तो इसे आपकी सुंदरता खराब होने लगती है। ऐसे में चाय पत्ती को क्लीन करें और उसमें एलोवेरा जेल को मिक्स करें। इसके बाद इस पैक को फेस पर लगाएं। इसे आपके फेस की सारी गंदगी दूर होती है।
काली कोहनी को चमकाएं
आप सभी रोज कोहनी की अच्छी तरह से केयर नहीं कर पाते हैं जिस कारण से वह काली होने लगती हैं जो दिखने में काफी खराब लगती है। ऐसे में आप इस काली कोहनी को चमकाने के लिए चायपत्ती को फिर से रिव्यूज कर सकते हैं। इसके लिए पहले आपको चायपत्ती को अच्छी तरह धूप में सूखाना है फिर इसमें थोड़ा बेकिंग सोडा मिक्स करना है। इसे पैक करने के लिए आपको थोड़ा ग्राइंड करना है। फिर इसे आप कोहनी और घुटनों पर लगा सकते हैं।
Tips: इसके अलावा आप फटी हुई एड़ियों को मुलायम बनाने के लिए चायपत्ती को रियूज कर सकते हैं।
यह भी पढ़ें: Skin Care Tips: चेहरे को खूबसूरत बनाने के लिए इन तरीकों से गुलाब जल का करें इस्तेमाल