Small Finger Mehndi Designs: मेहंदी लगाने से पहले अक्सर महिलाएं मेहंदी के एक से बढ़कर एक डिजाइन को ढूंढने में लग जाती हैं इस आर्टिकल में आपको बेस्ट मेहंदी के डिजाइंस मिलेंगे। आज यहां पर आपको छोटी उंगली के लिए बेस्ट मेहंदी के डिजाइंस नजर आने वाले हैं जो की महिलाएं अक्सर गूगल पर सर्च करते हैं। अगर आप भी शादी या तीज त्यौहार के फंक्शन को ज्वाइन कर रही है तो मेहंदी Small Finger Mehndi Designs के नीचे दिए गए डिजाइंस को जरूर ट्राई करें यह आपके हाथों के हिसाब से बनाए गए हैं।
छोटी उंगलियों के लिए बेस्ट है यह मेहंदी के डिजाइंस
इतना ही नहीं अगर आपके हाथों का आकार या फिर साइज छोटा है तो हाथों पर यह मेहंदी बहुत खूबसूरत लगेगी हाथों के अलावा यह नियम आपकी उंगलियों पर भी लागू होता है छोटी उंगलियों के लिए मेहंदी के लिए डिजाइंस बेस्ट रहेंगे। तो चलिए देखते हैं मेहंदी के कुछ ऐसे खास डिजाइंस जो इस समय महिलाओं को भी काफी पसंद आ रहे हैं।
मेहंदी डिजाइन – Mehndi Design 1
अगर आपको मॉडर्न और यूनिक स्टाइल की मेहंदी लगाना पसंद है तो आप रिंग फिंगर पर फूल-पत्ती या बेल का डिजाइन बनाकर उसे हाथ के साइड की तरफ ले जाकर बॉर्डर बना सकती हैं। इस तरह का डिजाइन आपके लुक को बेहद स्टाइलिश बनाने में मदद करेगा। अंगूठी का डिज़ाइन छोटा रखें ताकि आपकी उंगलियां खूबसूरत दिखें।
मेहंदी डिजाइन – Mehndi Design 2
मेहंदी में मोर का डिज़ाइन बहुत पसंद किया जाता है। वहीं, अगर आप भी उंगलियों पर वैसा ही डिजाइन बनाना चाहते हैं तो इस तरह बेल स्टाइल में मोर और उसके पंखों को बना सकते हैं। ध्यान रखें कि पंख बनाने के लिए आपको सिर्फ बारीक डिजाइन बनाकर उसे टूथपिक की मदद से फैलाना है। इसके अलावा आप इस तरह की बेल को अपने हाथों पर टैटू के तौर पर भी बनवा सकते हैं.
मेहंदी डिजाइन – Mehndi Design 3
अगर आप सभी उंगलियों पर एक डिजाइन बनाना चाहते हैं और यह भी चाहते हैं कि आपकी उंगलियां लंबी दिखें, तो इस तरह आप उंगलियों के बीच एक लाइन खींचकर डिजाइन बना सकते हैं। आकर्षक लुक देने के लिए आप फूल या पत्तियां बना सकते हैं।