Tips Before Using Hair Straightener: बालों Hair का हेल्दी और साफ रखना बेहद जरुरी होता है। अक्सर महिलाएं फंक्शन के हिसाब से अपने बालों को अलग -अलग तरह से स्टाइल Hair Styleकरना पसंद करते हैं। डिफरेंट हेयर स्टाइल करने से आपके लुक काफी अलग नजर आता है। बालों को स्ट्रेट, कर्ल और बेबी कर्ल आदि करने के लिए हेयर एप्लाइंसेस Hair Straightener की जरुरत होती है। जिसकी वजह से बाल एकदम सेट हो जाते हैं। लेकिन अधिकतर लोग बालों में स्ट्रेटनर यूज करते समय कई तरह की गलतियां करते हैं जिसे बाल काफी ज्यादा डेमेज हो जाते हैं। आज इस आर्टिकल में आपको कुछ ऐसी बातें बताई जाएगी, जिसे आपको बाल स्ट्रेट (Tips Before Using Hair Straightener) करने से पहले ध्यान में रखना बेहद जरुरी है।
बालों में हीट प्रोटेक्टर का यूज करें Hair Care Tips
बालों पर हमेशा हेयर स्ट्रेटनर यूज करने से पहले हीट प्रोटेक्टेर स्प्रे का इस्तेमाल करना चाहिए। इसे बालों के डेमेज होने के चांस कम हो जाते हैँ। साथ ही बालो का फ्रिजीपन भी कम होता है। जिसे बाल ज्यादा टाइम तक स्ट्रेट रहते हैँ। अन्यथा बालों में ड्राय़नेस, दो मुंह, हेयरफॉल जैसी समस्याएं देखने को मिल सकती है।
भूल कर गीले बालों में स्ट्रेटनर न लगाएं
अधिकतर लोगों का मानना है कि गीले बालों (Hair Wash) पर स्ट्रेटनर करने से बाल अच्छे स्ट्रेट होते हैं। परंतु ऐसा कुछ नहीं है। गीले बालों पर हेयर स्ट्रेटनर यूज करने से बाल ज्यादा खराब होते हैं। साथ ही बालों की नमी भी गायब होने लगती है। इसलिए हमेशा हेयर स्ट्रेट करने से पहले गीले बालों को हेयर ड्राई की मदद से सुखा लें। उसके बाद ही बालों पर स्ट्रेटनर अप्लाई करें।
लो टेंप्चर पर करें स्ट्रेटनर का इस्तेमाल Hair care
जब भी आप बालों पर हेयर स्ट्रेटनर का इस्तेमाल करती हैं, तो हमेशा उसका तामपान लो ही रखना चाहिए। अन्यथा बालों को अत्यधिक नुकसान होता है। अधिक तापमान में बालों को स्ट्रेट करने से बाल रुखे और कमजोर होते हैं। जिस कारण से बाल टूटने और कम होने लगते हैं। इसलिए लो टेम्प्रेचर में ही बालों को स्ट्रेट करना चाहिए।
Tips: इनके अलावा आपको कंडीशनर के बाद भी बालों पर स्ट्रेटनर का यूज कम करना चाहिए। और सही तरह के हेयर स्ट्रेटनर का ही इस्तेमाल करना चाहिए।
यह भी पढ़ें: Dandruff Home Remedies: बालों में हो रही डैंड्रफ को खत्म करने के इन घरेलू नुस्खों को अपनाएं, नहीं होगी शर्म महसूस