Utensils Cleaning Tips: अक्सर कई बार किचन (Kitchen) में काम करते हुए कहीं और ध्यान चले जानें पर, अचानक से सब्जी का जल जाना । इस तरह की घटना होना सामान्य बात है। लेकिन सब्जी या बरतन Utensils के जल जाने पर उसका काला पड़ा निशान या दाग बेहद ही बुरा लगता है। इसे निकलना कई बार काफी ज्यादा मुश्किल हो जाता है। आज इस आर्टिकल के जरिए आपको ऐसे कुछ हैक्स (Hacks) के बारे में बताया जाएगा, जिसके जरिए आप इन बर्तनों को आसानी में वह भी बिना ज्यादा मेहनत लगाएं दाग या निशान गायब करके साफ Utensils Cleaning Tips कर सकते हैं।
बेकिंग सोडे का करें इस्तेमाल
यदि आपके आप भी ऐसे कुछ बर्तन हैं जिनसे जले का निशान निकाला मुश्किल हो रहा है, तो आप ऐसे में बेकिंग सोडा की सहायता ले सकते हैं। जले हुए बर्तन में थोड़ा से बेकिंग सोडा डालकर थोड़ा सा पानी डालकर कुछ समय के लिए छोड़ दें। उसके बाद आप उसे स्टील के स्क्रब से अच्छी तरह रगडें। फिर साफ पानी से बर्तन धोकर आप अंतर देखें।
लिक्विड सोप Utensils Cleaning Tips
बेकिंग सोडा के अलावा आप लिक्विड सोप की कुछ ड्रॉप्स को बर्तन में डालकर बर्तन को थोड़ी देर रखें दें। फिर 10-15 मिनट बाद आप बर्तन को गीला करके अच्छे से स्क्रब की मदद से रगड़ कर साफ करें। इस तरह आपका जला हुआ बर्तन एक बार फिर से चमचमाता हुआ नया दिखेगा।
सिरका और नमक से लें मदद
बर्तन से जले हुए निशान हटाने के लिए आप कुछ बूंद सिरके और एक चम्मच नमक का मिश्रण तैयार करें। फिर इसे आप उस बर्तन पर लगाकर छोड़ दें। फिर इसे आप एक बार पानी से धो दें। उसके बाद डिशवॉश से एक बार फिर से साफ करके अच्छे से धोएं।
नींबू से चमकाएं बर्तन
नींबू एक ऐसी चीज हैं, जो हर किसी के घर पर आसानी से मिल जाती है। यदि आप अपने जले हुए बर्तनों से परेशान हो गए हैँ। तो आप नींबू की मदद से इन्हें बढिया करके चमा सकते हैं। नींबू की कुछ बूंद की बर्तन पर डालें। फिर बर्तन धोने वाले साबुन को स्क्रब पर लेकर अच्छे से रगडें। बाद में साफ पानी से धो लें।
Tips: इन सब हैक्स के बाद आप थोड़ी से राख लेकर या ईट के जरा से टुकड़े से रगड़ कर भी इन जले हुए बर्तनों के निशान आसानी से साफ कर सकते हैँ।