Homeलाइफस्टाइलTips To Overcome Stress: इन तरीकों को आजमाकर अपनी...

Tips To Overcome Stress: इन तरीकों को आजमाकर अपनी लाइफ को बनाए स्ट्रेस फ्री , आपको देख सब बोलेंगे ‘WOW’

Tips To Overcome Stress: आजकल की लाइफस्टाइल इतना ज्यादा बदल चुका है कि लोगों को अपने लिए ही फुर्सत नहीं है। वह पैसा कमाने में, दूसरों को खुश रखने के चक्कर में अपने आपको तो मानो जैसे भूल ही गए हो। इतने बिजी शेड्यूल में खुद के लिए वक्त निकालना काफी मुश्किल हो जाता है। जिस कारण एक समय के बाद इंसान न चाहते हुए भी काफी ज्यादा स्ट्रेस Stress लेता है, जो उसे मेंटली और फिजिकली दोनों तरह से परेशान कर देता है।

इंसान की जिंदगी में उतार चढाव आना तो एक नेचुरल बात है, लेकिन इन सिचुएशन में आप किस तरह डील‌ करते हैं, यह आपकी मेंटल पॉवर पर डिपेंड करता है। आज यहां आपको कुछ ऐसे टिप्स (Tips To Overcome Stress) दिए जाएंगे, जिसे अपनी लाइफ में फॉलो कर आप अपनी आधी टेंशन को खत्म कर सकते हैं और एक बेहतरीन लाइफ जी सकते हैं।

मन को रखें स्टेबल

कई बार इंसान घर और ऑफिस दोनों की इतनी ज्यादा टेंशन अपने दिमाग में लेता है कि वह बहुत ज्यादा कंफ्यूज रहता हैं। उन्हें समझ नहीं आता है कि इस समय किस तरह चीजों को संभाले। ऐसे में माइंड में काफी सारी चीजें एक साथ चल रही होती है। इन सभी तरह की दिक्कतों से डील करने के लिए सबसे बेस्ट तरीका है मेडिटेशन। मेडिटेशन करने से काफी हद तक स्ट्रेस रिलीज होता है और सारा ध्यान एक तरफ फोकस रहता है। अगर आप भी इस तरह की परेशानी से सामना कर रहे हैं, तो डेली 20 मिनट मेडिटेशन करें।

प्रॉब्लम्स को डील करना सीखें

अधिकतर हम किसी काम के न होने और समझ न आने पर एकदम से स्ट्रेस लेना शुरु कर देते हैं। जो हमारे सेहत के लिए बिल्कुल अच्छा नहीं है। ऐसे में आपके पास कोई भी प्रॉब्लम आए, उसे समझे‌। आप किस तरह से उससे डील कर सकती हैं आदि।‌ कभी भी किसी प्रॉब्लम या टेंशन को अपने ऊपर हावी न होने दें।

खुद के लिए समय निकालें

पूरे दिनभर के बिजी शेड्यूल में से एक एक या आधा घंटा खुद के लिए निकाले। अपने आप से बातें करें। अपने आपको पेम्पर करें। जो काम करना पसंद है उसे करें। ऐसा करने से आपका स्ट्रेस काफी कम होता है। इन सबके अलावा आप म्यूजिक भी सुन सकते हैं। यह स्ट्रेस से फ्री होने का बेस्ट ऑप्शन है।

यह भी पढ़ें: Instantly Stress Release: स्ट्रेस से मुक्त होने के लिए अपनाएं ये तरीके, माइंड रहेगा फ्री

Akansha Tiwari
Akansha Tiwari
मैं आकांशा तिवारी, पिछले कुछ सालों से मीडिया इंडस्ट्री से जुड़ी हुई हूंं। मैंने जर्नलिज्म एण्ड मांस कम्युनिकेशन में पोस्ट ग्रेजुएशन किया हुआ है। मुझे लिखने का काफी शौक है। खासतौर से लाइफस्टाइल, ब्यूटी टिप्स, इंटरटेनमेंट और ट्रेवलर पर लिखना अच्छा लगता है। मैंने कई मीडिया संस्थानों के साथ काम किया हुआ है। इसके अलावा मुझे घूमना और नेचर‌ की फोटोस क्लिक करना बेहद पसंद है।

Latest Articles