Skin Whitening: ग्लोइंग स्किन की चाहत हर किसी को होती है। स्किन की देखभाल पर महिलाएं हर महीने हजारों रुपए खर्च करती हैं। इसके बाद भी ये चमक ज्यादा देर तक नहीं टिकती। दरअसल, पार्लर में इस्तेमाल की जाने वाली क्रीम में काफी मात्रा में केमिकल का इस्तेमाल होता है। इससे आपकी स्किन में तुरंत चमक आ जाती है लेकिन ये चमक कुछ ही दिनों में फीकी भी पड़ जाती है। इसकी जगह अगर आप प्राकृतिक चीजों का इस्तेमाल करते हैं तो आपकी स्किन लंबे समय तक चमकदार बनी रहती है।
आपने टमाटर का इस्तेमाल सब्जियों में तो किया ही होगा, लेकिन क्या आप जानते हैं कि आप इसका इस्तेमाल स्किन की देखभाल के लिए भी कर सकते हैं। त्वचा की देखभाल में टमाटर को शामिल करके आप पार्लर के महंगे खर्चों से भी बच सकते हैं। टमाटर लाइकोपीन से भरपूर होता है जो स्किन के लिए एंटी-ऑक्सीडेंट के रूप में काम करता है। अगर आप त्वचा की देखभाल में टमाटर का इस्तेमाल करते हैं तो लंबे समय तक चेहरे पर झुर्रियां नहीं पड़ती हैं और चेहरे की चमक भी बनी रहती है। टमाटर को आप इन तरीकों से अपनी स्किन केयर रूटीन में शामिल कर सकते हैं।
क्लींजर बनाएं
फेशियल से पहले क्लींजिंग करना जरूरी है। इसके लिए आप केमिकल क्लींजर की जगह टमाटर का इस्तेमाल कर सकते हैं। टमाटर पर चुटकी भर हल्दी मिलाकर चेहरे पर गोलाकार गति में मलने से चेहरा साफ हो जाता है। इससे आप अपनी गर्दन की मसाज भी कर सकते हैं.
स्क्रब करें
फेशियल का दूसरा चरण है स्क्रबिंग। इसके लिए आप टमाटर का इस्तेमाल करें। स्क्रब करने के लिए आप टमाटर को आधा काट कर इसमें चीनी और कॉफी पाउडर मिला सकते हैं। स्क्रब करने के लिए चेहरे पर कम से कम 5 मिनट तक धीरे-धीरे मसाज करें। इस चरण में जल्दबाजी न करें, ऐसा करने से आपकी स्किन छिल सकती है। स्क्रब करने से चेहरे से डेड सेल्स, टैनिंग और दाग-धब्बे दूर हो जाते हैं।
फेस पैक
स्क्रब करने के बाद अगला कदम है फेस पैक लगाना। बाज़ार में बहुत सारे फेस पैक उपलब्ध हैं लेकिन आप टमाटर का उपयोग करके भी फेस पैक बना सकते हैं। इसके लिए आप बेसन, टमाटर का रस, दही और हल्दी को मिलाकर फेस पैक तैयार कर सकते हैं। इस फेस पैक को चेहरे पर कम से कम 20 मिनट तक लगाकर रखें, सूखने के बाद चेहरा धो लें। इससे चेहरा हाइड्रेटेड रहेगा और चमक भी बनी रहेगी।