Valentine Day Outfits Ideas: 14 फरवरी यानी वैलेंटाइन डे (Valentine Day) काफी करीब आने वाला है। यह दिन सभी कपल्स के लिए बेहद खास होता है। इस दिन का कप्लस को पूरे साथ इंतजार होता है। इस दिन कपल्स एक-दूसरे को स्पेशल फील कराने के लिए अलग-अलग आइडियाज लाते हैं। वैलेंटाइन के दिन आमतौर पर कपल्स किसी कोजी से डेट पर जाते हैं। जिस दौरान महिलाएं काफी सुंदर और अट्रैक्टिव दिखाना पसंद करती हैं। वैसे तो, नॉर्मली वैलेंटाइन पर महिलाएं रेड कलर के आउटफिट पहनने पसंद करती है। जिसमें वह वाकई काफी सुंदर भी नजर आती हैं। लेकिन हर बार एक जैसे रंग के कपड़े पहन कर अगर आप भी बोर हो चुके हैं। तो घबराए नहीं, इस आर्टिकल में आपको कुछ ऐसे काफी ट्रेंडी आउटफिट्स शेयर (Valentine Day Outfits Ideas) किए जाएंगे। जिसे आप कैरी कर अपने पार्टनर के साथ डेट पर जा सकते हैे।
ऑफ शोल्डर ब्लैक हाई स्लिट ड्रेस
आप इस वैलेंटाइन डे पर अपने पार्टनर के साथ डेट पर जाने के लिए इस ऑफ शोल्डर ब्लैकस थाई हाई स्लिट डर्से को कैरी सकते हैं। इस ड्रेस को रकुल प्रीत सिंह ने काफी शानदार तरीके से कैरी किया हुआ है। इसके साथ आप स्टडेड हैंगलिंग इयरिंग्स पेयरअप कर सकती हैं। इसके साथ रकुल ने काफी मिनिमल मेकअप किया है। आप भी इस तरह के ड्रेस को अपने स्टाइल में रिक्रिएट कर सकते हैं।
डीप बॉडीकॉन ड्रेस को करें ट्राय
View this post on Instagram
अगर आप अपनी डेट पर थोड़ा सिंपल और लाइटवेटेड आउटफिट पहनना चाहती हैं, तो आप रकुल प्रीत के इस बॉडीकॉन ड्रेस को भी पहन सकती हैं। रकुल की इस ड्रेस का करल ब्राइट ऑरेंज है। यह ड्रेस डीपनेक और फुल बॉडी फिटेड है। इसके साथ आप हुप या लॉन्ग इयरिंग्स भी पहन सकती हैं। यह आपके वैलेंटाइन लुक को काफी शानदार बना सकती हैं। इस तरह की ड्रेस आपको मार्केट में आसानी से 1000-3000 रुपए के बीच में मिल सकती हैं।
यह भी पढ़ें: Shehnaaz Gill Looks: दोस्त की शादी मे आउटफिट सिलेक्शन के लिए पंजाब की कैटरीना से लें इंस्पिरेशन