Homeलाइफस्टाइलWinter Lips Care Tips: सर्दियों में जल्दी जल्दी फट...

Winter Lips Care Tips: सर्दियों में जल्दी जल्दी फट रहें है होंठ, तो लिप्स को ऐसे करें मुलायम

Winter Lips Care Tips: सर्दियों का मौसम आ चुका है ऐसे में हम अपनी त्वचा का खास ख्याल रखते हैं क्योंकि सर्दियों के मौसम में हमारी त्वचा रूखी सुखी और बेजान हो जाती है। कई बार ऐसा होता है कि हम सर्दियों के मौसम में बार-बार अपनी त्वचा पर क्रीम लगाते हैं लेकिन फिर भी वह फट जाती है, इसका कारण यह होता है कि सर्दियों की शुष्क हवाएं हमारी त्वचा को नुकसान पहुंचाती है। सर्दियों Winter Lips Care Tips की सूखी हवा हमारे होठों को ज्यादा ड्राई बना देती हैं। इस तरह से हमारे ड्राई होंठ पापड़ी की तरह फटने लग जाते हैं। ऐसे में अगर आप अपने होठों के रूखेपन से परेशान हो चुके हैं, तो इस दिक्कत से छुटकारा पा सकते हैं और आपको नमी और पोषण भी मिलेगा सर्दियों के मौसम में भी आपके होंठ गुलाब से कोमल दिखेंगे।

सर्दियों में होठों की करें देखभाल

नारियल का तेल

नारियल का तेल फटे होठों को मुलायम बनाने के अलावा उन्हें आराम भी देता है। नारियल तेल के सूजन-रोधी गुण विशेष रूप से फटे होंठों को मॉइस्चराइज़ करते हैं और जलन को कम करने में प्रभावी होते हैं। आप सुबह से शाम तक 3 से 4 बार नारियल का तेल होठों पर लगा सकते हैं। इसके अलावा आप रात को सोने से पहले अपने होठों पर नारियल का तेल भी लगा सकते हैं।

The sweet truth: Don't fall for these myths about honey - कौन सा शहद है  सबसे अच्छा और कब हो जाता है शहद खराब, जानिए शहद से जुड़े ऐसे ही 5 तथ्य |

शहद

होठों पर शहद लगाने से भी अच्छा असर होता है। फटे होठों पर शहद लगाने से त्वचा को एंटी-माइक्रोबियल और एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण मिलते हैं। अपनी उंगली से शहद को होंठों पर लगाएं और 10 से 15 मिनट बाद धो लें।

क्या आप कभी भी फेस पर अप्लाई कर लेते हैं एलोवेरा ? इस समय पर न करें  इस्तेमाल, हो सकती हैं कई दिक्कतें - what is right time to use aloe vera

एलोवेरा

एलोवेरा की ताजी पत्ती से एलोवेरा का गूदा लें और इसे होठों पर लगाएं। बाजार से खरीदा हुआ एलोवेरा जेल भी होठों पर लगा सकते हैं। ताजे एलोवेरा के गूदे को 2 घंटे तक ठंडा होने के लिए फ्रिज में रखें। इसके बाद एलोवेरा को निकालकर होठों पर लगाएं और 10 से 15 मिनट बाद धो लें।

Pooja Mishra
Pooja Mishra
मैं पूजा मिश्रा मुझे लिखना अच्छा लगता है किसी भी बीट पर लिखती हूं। फिलहाल अभी मैं लाइफस्टाइल बीट पर काम कर रही हूं। मैने अपनी पत्रकारिता की पढ़ाई स्वामी विवेकानंद यूनिवर्सिटी से पूरी की है। मैने 5 साल अलग अलग मीडिया चैनल में बतौर कंटेंट राइटर काम किया है। इसके अलावा मुझे एंटरटेनमेंट बीट पर काम करना ज्यादा पसंद है। मैं अपने काम में नया और क्रिएटिव सीखने की कोशिश करती हूं।

Latest Articles