Homeलाइफस्टाइलWinter Shopping: दिल्ली के इन बाजारों से केवल 100...

Winter Shopping: दिल्ली के इन बाजारों से केवल 100 रुपए में शुरू कीजिए विंटर शॉपिंग, मिलेंगे सस्ते ऊनी कपड़े

सर्दियों का मौसम आ चुका है ऐसे में हर कोई विंटर की शॉपिंग करना शुरू कर देता है। अगर आपने अभी तक अपनी सर्दियों की शॉपिंग शुरू नहीं की है, तो आपके लिए बहुत अच्छी खबर है। इसके लिए आपको आर्टिकल पूरा पढ़ना होगा। दरअसल आज हम आपको बताने वाले हैं कि दिल्ली में आप बेहद ही सस्ते में विंटर की शॉपिंग कर सकते हैं। जैसे हमारे लिए गर्मी के मौसम में स्टाइलिश देखना जरूरी होता है, ठीक उसी तरह से सर्दियों में भी हम अपने स्टाइल को बरकरार रखना चाहते हैं, इसके लिए फैशन को ध्यान में रखते हुए आप कम पैसों में सर्दियों की शॉपिंग कर सकते हैं। यहां पर आपको ठंड के लिए स्वेटर, जैकेट, शॉल और टोपी मिल जाएंगे। अगर आप भी दिल्ली में रहते हैं और वूलन कपड़ों की शॉपिंग करना चाहते हैं तो इसके लिए हम आपको कई मार्केट के बारे में बताएंगे जहां पर आपको 100 रुपए में स्वेटर जैकेट मिल जाएंगे।

इन जगहों पर करें सबसे सस्ती शॉपिंग

सरोजिनी नगर

दिल्ली में सरोजिनी नगर मार्केट काफी मशहूर है। यहां दूर-दूर से लोग खरीदारी करने आते हैं। अगर आप बेहद सस्ते दाम पर ऊनी कपड़े खरीदना चाहते हैं तो यह मार्केट आपके लिए बेहतर विकल्प साबित हो सकता है। यहां आपको जैकेट और स्वेटर महज 100-150 रुपये में मिल जाएंगे.

तिब्बती

वैसे तो यह जगह तिब्बती खाने की वजह से काफी मशहूर है, लेकिन यहां आपको ऊनी कपड़े भी मिल जाएंगे। हुडी से लेकर स्वेटशर्ट तक आपको उचित कीमत पर मिल जाएंगे। आपको बस यहां जाकर मोलभाव करना है.

लक्ष्मी नगर मार्केट

अगर दिल्ली के बाजारों का जिक्र होगा तो आपको लक्ष्मी नगर मार्केट का नाम जरूर सुनाई देगा। लक्ष्मी नगर मार्केट से आपको स्वेटर और शॉल से लेकर मोज़े तक सब कुछ मिल सकता है। लक्ष्मी नगर मार्केट जाने के लिए आपको ब्लू लाइन से सफर करना होगा। यहां भी आपको मोलभाव करना होगा.

Pooja Mishra
Pooja Mishra
मैं पूजा मिश्रा मुझे लिखना अच्छा लगता है किसी भी बीट पर लिखती हूं। फिलहाल अभी मैं लाइफस्टाइल बीट पर काम कर रही हूं। मैने अपनी पत्रकारिता की पढ़ाई स्वामी विवेकानंद यूनिवर्सिटी से पूरी की है। मैने 5 साल अलग अलग मीडिया चैनल में बतौर कंटेंट राइटर काम किया है। इसके अलावा मुझे एंटरटेनमेंट बीट पर काम करना ज्यादा पसंद है। मैं अपने काम में नया और क्रिएटिव सीखने की कोशिश करती हूं।

Latest Articles