Winter Tips: सर्दी के मौसम में हमारे बिस्तर पर हर वक्त कंबल पड़ा रहता है। ठंड के कारण लोग कंबल के नीचे बैठना ज्यादा पसंद करते हैं, लेकिन लगातार इस्तेमाल के कारण कंबल से अजीब सी गंध आने लगती है। जिसके बाद उसे इस्तेमाल लगभग मुश्किल हो जाता है। इस कड़ाके कि सर्द में धूप के कम ही दर्शन होते हैं। ऐसे में सर्दियों में धूप की कमी के कारण हमारे लिए कंबल को धोकर धूप में सुखाना असंभव है। जिसके कारण बदबू दूर नहीं हो पाती है। ऐसे में आज हम आपके लिए कुछ ऐसे टिप्स लेकर आए हैं, जिनकी मदद से आप आप सर्दियों में आसानी से कंबलों की बदबू दूर भगा पाएंगे।
सबसे पहले करें ये काम
सर्दी के मौसम में कंबलों से बदबू आना कोई बड़ी बात नहीं है, लेकिन अगर पहले से ही कुछ बातों का ध्यान रखा जाए तो बदबू की समस्या से काफी हद तक छुटकारा मिल सकती है। इसके लिए इन स्टेप्स को फॉलो करें-
कंबल को हफ्ते में कम से कम 2-3 बार दिन धूप में रखें। इससे कंबल की नमी दूर होती है और दुर्गंध नहीं आती।
कोशिश करें कि गीले शरीर के साथ कंबल के अंदर न जाएं, क्योंकि नमी के कारण कंबल में बदबू आनी शुरू हो जाती है।
कड़ाके की सर्दी में अगर आपको कंबल के अंदर बैठ कर गरमा-गरम पराठे खाने में आनंद आता है, तो अभी इस को बदल लें। क्योंकि ऐसा करने से आपके कंबल से बदबू आती है।
इन घरेलू चीजों का करें इस्तेमाल
कपूर का करें इस्तेमाल
सर्दियों के मौसम में आप और हम कभी भी कंबल को बार-बार साफ नहीं करना चाहेंगे। ऐसे में कंबल से आने वाली बदबू को दूर करने के लिए कपूर का इस्तेमाल किया जा सकता है। ऐसे करें इस्तेमाल-
सुबह कवर को कंबल से अलग कर लें।
एक कपूर को 2-3 भागों में तोड़कर कागज में अलग-अलग रख लें और अच्छी तरह लपेट लें।
अब कपूर को कम्बल में रख दें और दोपहर तक ऐसे ही छोड़ दें।
दोपहर के बाद कम्बल और ओढ़नी को कुछ देर धूप में रखें।
एसेंशियल ऑयल का करें उपयोग-
सर्दियों के मौसम में कंबल से किसी भी तरह की गंध को दूर करने के लिए एसेंशियल ऑयल सबसे अच्छा उपाय हो सकता है। कैसे करें इस्तेमाल-
कंबल पर एसेंशियल ऑयल की कुछ बूंदें स्प्रे करें।
या फिर कॉटन बॉल को एसेंशियल ऑयल में डुबोकर कंबल के अंदर रखें।
बेकिंग सोडा या सिरके
कंबल से दुर्गंध को दूर करने के लिए आप इन दोनों का इस्तेमाल कर सकते हैं। कंबल साफ करें तो डिटर्जेंट के घोल में 1-2 चम्मच बेकिंग सोडा या सिरके डाल कर इसका इस्तेमाल कर सकते हैं। आप चाहें तो इसमें नींबू के रस का भी इस्तेमाल कर सकते हैं।