Relationship Tips For Love Marriage: आज भी भारत में अरेंज मैरिज Arrange Marriage को ही सेक्सेसफुल मैरिज Successful Marriage माना जाता है। वहीं दूसरी और लव मैरिज को लेकर आज भी कई लोगों के मन में बहुत से सवाल आते हैं। ऐसे में अगर आपने भी लव मैरिज करने की सोची है, लेकिन आप इस बात को लेकर काफी डरे हुए हैं कि किस तरह से पेरेंट्स को अपने इस रिलेशनशिप के बारे में बताएं। यदि एक बार पेरेंट्स हां भी बोल दें परंतु रिलेटिव्स की वजह से उन्हें भी कई बातों का डर होता है। आज इस आर्टिकल में आपको कुछ ऐसी टिप्स Relationship Tips For Love Marriage बताई जाएगी, जिसे आप फॉलो कर अपने पेरेंट्स को रिश्ते के लिए हां करवा सकती हैं।
सिचुएशन को देखते हुए अपनी बात करें
आप अचानक से अपने रिश्ते के बारे में पेरेंट्स को नहीं बता सकते हैं। ऐसे में आप अपने घर के माहौल को देखते हुए अपनी मन की बातों को अपने पेरेंट्स से पहुंचाए। आज के समय में भी कई घरों में शादी को लेकर इतना खुल कर बात नहीं की जाती है। इस दौरान आपको और भी ज्यादा केयरफुल होकर अपनी बातों को अपने पेरेंट्स के सामने रखना है।
पेरेंट्स के साथ रहें फ्रेंडली
अगर आप अपने रिश्ते की बात को अपने पेरेंट्स के साथ शेयर करना चाहते हैं, तो उनके साथ आपका रिश्ता Relationship काफी हेल्थी और फ्रेंडली होना चाहिए। ऐसा होने से आप थोड़ी -थोड़ी बातें अपने पार्टनर के बारे में उन्हें बता सकते हो। साथ ही उन्हें किस तरह के सन-इन-लॉ या डॉटर -इन-लॉ की उम्मीद है, वह उन से जान सकते हैं।
रिलेटिव की लें हेल्प
अगर आपकी सारी बातें बताने के बावजूद आपके पेरेंट्स रिश्ते के लिए हां नहीं बोलते हैं, तो ऐसे में आप अपने किसी क्लोज रिलेटिव से मदद लें सकते हैं, जिनसे आपकी बॉन्डिंग अच्छी हो। फिर आप दोनों मिलकर अपने पेरेंट्स को मना सकती हैं। ऐसा करने से काफी हद तक आपके पेरेंट्स के हां बोलने के चांस बढ़ जाते हैं।
पेरेंट्स को पार्टनर से मिलाएं
जब आपके पेरेंट्स आपकी बातों से थोड़ा मान जाएं, तो उन्हें अपने पार्टनर Partner से मिलाएं। इस मीटिंग के दौरान आपके पेरेंट्स और पार्टनर के बीच काफी चीजों को लेकर जो कंफ्यूजन भी क्लियर हो सकती हैं। आखिर उन्हें भी यह जाननें का हक होना चाहिए कि उनके बच्चों के अपने पार्टनर के रुप में किसे पसंद किया है।
पेरेंट्स को बताएं अपनी फीलिंग्स
कई बार मिलने के बावजूद पेरेंट्स रिश्ते के लिए हां नहीं करते हैं। ऐसे में आपको अपने पेरेंट्स के सामने अपनी फीलिंग्स को एक्सप्रेस करना चाहिए। आपको अपने पेरेंट्स को इस बात की तसल्ली दिलानी होगी कि आप इस रिश्ते में काफी खुश हैं और जो पार्टनर आपने पसंद किया है, वहीं आपके लिए सबसे बेस्ट और अच्छा है।
यह भी पढ़ें: Breakup Tips: इन टिप्स की हेल्प से करें खुद को ब्रेकअप के दर्द से खुद को करें हील