HomeशॉपिंगAirpods Cover For Girls: लड़कियों के लिए बेस्ट है...

Airpods Cover For Girls: लड़कियों के लिए बेस्ट है ये एयरपोर्ट्स के यूनिक डिजाइन, मिलेगा टच स्क्रीन का डिस्प्ले

Airpods Cover Cases For Girls: अगर आपने एयरपोड खरीदने का मन बना रखा है और अभी तक यह नहीं सोच पाए हैं कि आप यह कहां से खरीदने वाले हैं तो आपको बता दे कि यह आपको अमेजॉन पर बेस्ट प्राइस में मिल जाएंगे। अगर आप एयरपोड्स को खरीदने वाले हैं तो इसमें नई इनबिल्ट Airpod On Amazon टच स्क्रीन फीचर और चार्जिंग केस में डिस्प्ले का सपोर्ट मिल रहा है। इतना ही नहीं डिस्प्ले के साथ मीडिया कंट्रोल मैप्स मौसम और नोटिफिकेशन जैसे ऐप को भी आप एक्सेस कर पाएंगे। फैशन के मामले में लड़कियां भी काफी आगे होती है वह कई तरह के क्यूट गैजेट्स का भी इस्तेमाल करती है वही एयरपोर्ट्स भी आपको क्यूट लुक में मिलेगा।

अमेजॉन पर मिलेंगे यह खूबसूरत Airpods Cover Cases

पिंक बोबा मिल्क टी डिज़ाइन

प्यारा एयरपॉड प्रो केस कवर कीचेन गिरी पिंक बोबा मिल्क टी डिज़ाइन के साथ महिलाओं और लड़कियों के लिए एयरपॉड प्रो चार्जिंग केस के साथ जब लड़कियां कोई चीज खरीदनी है तो खासकर वह पिंक कलर के रंग की जरूर डिमांड करती है वहीं अगर आपको एयरपॉड में पिंक कलर मिल जाए तो क्या बात है। यह वाला कलेक्शन आप देखिए जो पिंक कलर के लुक में काफी ज्यादा प्यारा लग रहा है।

Mickey Mouse कार्टून डिजाइन 

लड़कियां हर चीज में क्यूट चीजों को काफी पसंद करती हैं। आप यह एयरपॉड देख सकते हैं यह सॉफ्ट सिलिकॉन प्रोटेक्टिव केस स्क्रीन 3D प्यारा कार्टून डिजाइन वाला एयरपॉड है। इसकी कीमत देख तो मात्र 399 पर यह आपको अमेजॉन से मिल जाती है।

Read More: Woolen Clothes: ऊनी कपड़ों में निकल गए है रोएं, तो इस तरह करें रिमूव लगेगा नए जैसा

ब्लैक कलर का Suit Case डिज़ाइन

अगर आपने मन बना दिया है कि आप एयरपोड्स खरीदना चाहती है, तो अमेजॉन पर यह आपको काफी किफायती दामों पर मिल जाएंगे। यह वाला ब्लैक कलर का एयरपॉड देखिए जो की हाइब्रिड फ्रेम और किचन के साथ प्रो केस के लिए प्रोटेक्टिव केयरिंग केस हैं।

Read More: Shopping In Sarojni Market: महिलाएं झोला भर के करें शॉपिंग, यहां है दिल्ली के सरोजिनी नगर से भी सस्ता मार्केट

Pooja Mishra
मैं पूजा मिश्रा मुझे लिखना अच्छा लगता है किसी भी बीट पर लिखती हूं। फिलहाल अभी मैं लाइफस्टाइल बीट पर काम कर रही हूं। मैने अपनी पत्रकारिता की पढ़ाई स्वामी विवेकानंद यूनिवर्सिटी से पूरी की है। मैने 5 साल अलग अलग मीडिया चैनल में बतौर कंटेंट राइटर काम किया है। इसके अलावा मुझे एंटरटेनमेंट बीट पर काम करना ज्यादा पसंद है। मैं अपने काम में नया और क्रिएटिव सीखने की कोशिश करती हूं।

Latest Articles

Exit mobile version