HomeशॉपिंगSamsung Galaxy Ring: बहुत स्मार्ट है सैमसंग की जादुई...

Samsung Galaxy Ring: बहुत स्मार्ट है सैमसंग की जादुई अंगूठी, जानिए क्या है गैलेक्सी रिंग के फीचर्स

Samsung Galaxy Ring: हर कोई चाहता है कि वह अपने हाथों से जादू करें लेकिन ऐसा हो पाना मुमकिन नहीं होता है आज हम आपको एक जादुई अंगूठी के बारे में बताने वाले हैं जिससे आप स्मार्ट बन सकते हैं। दरअसल सैमसंग कंपनी की तरफ से धमाका किया गया है जिसमें की स्मार्ट रिंग लॉन्च की जाएगी। गैलेक्सी की झलक कंपनी ने गैलेक्सी s24 सीरीज के लॉन्च के समय में ही Samsung Galaxy Ring अनपैक्ड इवेंट में दिखाया था। इसके अलावा आपको बता दे कि यह स्मार्ट वियरेबल्स की दुनिया में नया धमाका करने वाला है। सैमसंग कंपनी की तरफ से अपना स्मार्ट रिंग पेश किया गया है जिसे आप किसी को गिफ्ट भी कर सकते हैं या पर्सनल उसे में भी काफी अच्छा रहेगा। आपको बता दें कि कंपनी की तरफ से गैलेक्सी अनपेक्ट इवेंट में 17 जनवरी को ही लाइनअप के स्मार्टफोंस पेश किए गए।

कैसा रहा गैलेक्सी रिंग का एक्सपीरियंस

आपको बता दे कि इस खास इवेंट के दौरान कंपनी ने अपने स्मार्ट रिंग की पहली झलक का पर्दा भी उठाया है। इसके अलावा यह भी बता दें की मार्केट में इसकी बिक्री के लिए तरह-तरह की रिंग उपलब्ध है लेकिन इसके फीचर जानना भी बहुत जरूरी है। आपको बता दे की कंज्यूमर टेक एनालिस्ट अब ग्रीन गार्डन को गैलेक्सी रिंग प्रोटोटाइप का एक्सपीरियंस भी मिला है और उनकी तरफ से वियरेबल के डिटेल्स भी शेयर किए गए हैं। इतना ही नहीं फिटनेस ट्रेक को लेकर भी कंपनी की तरफ से अगले महीने में कुछ जानकारी शेयर की जा सकती है। इसके अलावा एवी ने यह भी बताया है कि इवेंट में दिखाई गई गैलेक्सी रिंग के प्रोटोटाइप के फोटो क्लिक करने की अनुमति नहीं दी गई थी।

कितनी साइज में है गैलेक्सी रिंग

इस जादुई अंगूठी की बात करें तो जिन्होंने इसका एक्सपीरियंस किया है उनका मानना है कि सैमसंग की पहली स्मार्ट रिंग बहुत ही हल्की है और यह तेरा अलग-अलग साइज में भी मिल जाएगी आपको बता दे की साउथ कोरियन टेक कंपनी ने भी स्मार्ट रिंग के लिए तीन तरह के फिनिश तैयार किए हैं और आपको यह रिंग सेरेमनी या मेटल बिल्ड के साथ भी मिल जाएगी। इतना ही नहीं एनालिस्ट का कहना यह भी है की रिंग में बेहतरीन इंजीनियरिंग का नमूना भी देखने को मिला है।

जादुई रिंग की क्या है कीमत

आपको बता दे की एनालिस्ट की तरफ से कीमत को लेकर भी जानकारी दी गई है इतना ही नहीं सैमसंग गैलेक्सी रिंग को इसी साल मार्केट में बिक्री के लिए भेजा जाएगा हालांकि इसकी कीमत से जुड़ी कोई भी जानकारी अभी तक सामने नहीं आई है। इसके अलावा सैमसंग का अगला इंपैक्ट इवेंट हर साल की तरह अगस्त में ही होने वाला है जिसमें की कंपनी अपने फोल्डेबल मॉडल और गैलेक्सी स्मार्ट वॉच मॉडल लॉन्च करने वाली है। आपको बता दे की यह एक रिंग में पेश की जाने वाली है और नई रिंग में भी स्मार्ट वॉच जैसे हेल्थ ट्रैकिंग फीचर्स मिलने वाले हैं।

Pooja Mishra
मैं पूजा मिश्रा मुझे लिखना अच्छा लगता है किसी भी बीट पर लिखती हूं। फिलहाल अभी मैं लाइफस्टाइल बीट पर काम कर रही हूं। मैने अपनी पत्रकारिता की पढ़ाई स्वामी विवेकानंद यूनिवर्सिटी से पूरी की है। मैने 5 साल अलग अलग मीडिया चैनल में बतौर कंटेंट राइटर काम किया है। इसके अलावा मुझे एंटरटेनमेंट बीट पर काम करना ज्यादा पसंद है। मैं अपने काम में नया और क्रिएटिव सीखने की कोशिश करती हूं।

Latest Articles

Exit mobile version