Homeट्रेंडिंगBigg Boss 17: मुनव्वर ने इस तरह आयशा खान...

Bigg Boss 17: मुनव्वर ने इस तरह आयशा खान के सामने जाहिर किया अपना प्यार, बोली इतनी बड़ी बात

Bigg Boss 17: बिग-बॉस Bigg Boss का घर हमेशा से रिश्ते और ट्वीस्ट के चलते दर्शकों के द्वारा खूब पसंद किया जाता है। ठीक इसी तरह बिग-बॉस सीजन 17 (Bigg Boss Season17) में पिछ्ले हफ्ते वाइल्डकार्ड की एंट्री आयशा खान Aayesha Khan के आने से न केवल मुनव्वर (Munawar faruqui) बल्कि अधिकतर लोगों के रिश्तों में बदलाव आया है। आयशा ने बाहर पोडकास्ट के दौरान मुनव्वर के ऊपर डबल डेटिंग और चीटिंग का एलिगेशन लगाया था। लेकिन घर के अंदर एंट्री करते ही उनके एक्शन्स बिल्कुल अपोजिट दिखाई दे रहे हैं। वहीं दूसरी तरफ जहां एक ओर मुनव्वर नाजिला को प्यार करने की बात करते हैं, लेकिन हाउस के अंदर उनकी क्लोजनेस आयशा के साथ बढ़ती हुई दिखाई दे रही है।

मुनव्वर ने बोली दिल की बात

बीते एपिसोड में देखने को मिला कि आयशा और मुनव्वर कुछ पर्सनल बातें कर रहे थे जिस दौरान मुनव्वर ने बोला कि, “यदि हम दोनों के बीच सब कुछ ठीक हो जाता है, तो क्या तुम्हारी फैमिली मुझे एक्सेप्ट करेगी।” इस पर आयशा ने रिएक्ट करते हुए कहा कि तुम सच में हम दोनों के बीच सब कुछ ठीक करना चाहते हो, तो मुनव्वर कहते हैं कि, “हां, मैं सच में हम दोनों ने के बीच सब ठीक करना चाहता हूं।” वहीं बाहरी दुनिया में नाजिला ने आयशा और मुनव्वर के रिश्ते की बात सुनकर, अपने और मुनव्वर के रिश्ते को खत्म किया था। नाजिला ने लाइव आकर सभी मुनव्वर और अपने फैंस को रिश्ते की सफाई दी। और कहा कि,”मैं अब मुनव्वर को नहीं जानती हूं।”

आयशा की एंट्री से मुनव्वर और मनारा की दोस्ती का हुआ एंड

बीते 70 दिनों से जहां एक तरफ मुनव्वर और मनारा की दोस्ती गहरी होती जा रही थी। लेकिन आयशा की हाउस में एंट्री करने से दोनोंं के रिश्ते में काफी बदलाव देखने को मिले।‌ एक एपिसोड के दौरान मनारा आयशा के खेल‌ के बारे में कुछ बात करते – करते अचानक नाजिला Nazila Sitaishi का नाम बीच में ले आई थी।‌ जिस पर मुनव्वर बहुत भड़के थे। झगड़े के दौरान दोनों के बीच बहुत कहा सुनी हुई। जिसके बाद में मुनव्वर ने बोला कि,”मुझे तुमसे दोस्ती रखनी ही नहीं है।”

यह भी पढ़ें:  Munawar faruqui Girl Friend: एक्स गर्लफ्रेंड नाजिला ने लाइव आकर सरेआम उड़ाई मुनव्वर की धज्जियां, बोली ‘कई लड़कियां हैं शामिल’

Akansha Tiwari
मैं आकांशा तिवारी, पिछले कुछ सालों से मीडिया इंडस्ट्री से जुड़ी हुई हूंं। मैंने जर्नलिज्म एण्ड मांस कम्युनिकेशन में पोस्ट ग्रेजुएशन किया हुआ है। मुझे लिखने का काफी शौक है। खासतौर से लाइफस्टाइल, ब्यूटी टिप्स, इंटरटेनमेंट और ट्रेवलर पर लिखना अच्छा लगता है। मैंने कई मीडिया संस्थानों के साथ काम किया हुआ है। इसके अलावा मुझे घूमना और नेचर‌ की फोटोस क्लिक करना बेहद पसंद है।

Latest Articles

Exit mobile version