Homeट्रेंडिंगChristmas Celebration: फैमिली के साथ दिल्ली के इन चर्च...

Christmas Celebration: फैमिली के साथ दिल्ली के इन चर्च में एंजॉय करें क्रिसमस, यादगार रहेगा सेलिब्रेशन

Christmas Celebration: साल 2023 खत्म होने वाला है इसी के साथ लोग इसके आखिर महीने में क्रिसमस का त्यौहार मनाते हैं और चॉकलेट गिफ्ट और मिठाइयों के जरिए एक दूसरे के साथ खुशियां बांटते हैं। अगर आप भी अपनी फैमिली के साथ क्वालिटी टाइम बिताना चाहते हैं, तो दिल्ली एनसीआर के कई चर्च है जहां पर क्रिसमस की रौनक देखने को मिलेगी। अगर आप भी 25 दिसंबर को क्रिसमस का फेस्टिवल मनाना चाहते हैं और अपने परिवार के साथ इंजॉय करना चाहते हैं, तो आप दिल्ली की इन जगहों पर चर्च में जाकर सेलिब्रेशन कर सकते हैं। इसके अलावा आपको यह बता दे की ईसाई लोग इस फेस्टिवल को खूब इंजॉय करते हैं। प्रभु यीशु के जन्मदिन पर चर्च में बड़ा सेलिब्रेशन किया जाता है सजावट की जाती है। बहुत सारे लोग इस दिन फैमिली के साथ चर्च में घूमने भी जाते हैं आप भी फैमिली के साथ इन चर्च में जा सकते हैं।

क्रिसमस पर घूमें दिल्ली के यह चर्च

सीक्रेड हार्ट चर्च

दिल्ली का दिल कहे जाने वाले सीपी यानी कनॉट प्लेस घूमने का अपना ही मजा है। यहां मौजूद सेक्रेड हार्ट कैथेड्रल चर्च सबसे पुराने चर्चों में से एक है और क्रिसमस के मौके पर यहां का नजारा देखने लायक होता है। यहां पहुंचने के लिए आप पटेल चौक मेट्रो स्टेशन पर उतर सकते हैं। यह चर्च गोल पोस्ट ऑफिस के पास है।

सेंट जेम्स चर्च

दिल्ली के कश्मीर गेट के पास स्थित सेंट जेम्स चर्च में भी क्रिसमस के मौके पर एक अलग ही रौनक रहती है. 25 दिसंबर को अपने परिवार के साथ यहां आकर आपको भी बहुत अच्छा महसूस होगा. इसका स्थान लोथियन मार्ग, कश्मीरी गेट है।

थॉमस चर्च

1972 में बने थॉमस चर्च में मुगल वास्तुकला की झलक मिलती है और यही बात इसे दूसरे चर्चों से अलग और खास बनाती है। क्रिसमस के मौके पर आप अपने बच्चों को यहां ले जा सकते हैं। यह चर्च दिल्ली के आरके पुरम में मौजूद है।

Read More: Relationship Tips: अटेंशन न मिलने के चलते कपल्स में हो रहे हैं झगड़ें, तो फॉलो करें ये टिप्स

Pooja Mishra
मैं पूजा मिश्रा मुझे लिखना अच्छा लगता है किसी भी बीट पर लिखती हूं। फिलहाल अभी मैं लाइफस्टाइल बीट पर काम कर रही हूं। मैने अपनी पत्रकारिता की पढ़ाई स्वामी विवेकानंद यूनिवर्सिटी से पूरी की है। मैने 5 साल अलग अलग मीडिया चैनल में बतौर कंटेंट राइटर काम किया है। इसके अलावा मुझे एंटरटेनमेंट बीट पर काम करना ज्यादा पसंद है। मैं अपने काम में नया और क्रिएटिव सीखने की कोशिश करती हूं।

Latest Articles

Exit mobile version