Homeट्रेंडिंगChristmas Gift Ideas: ऑफिस में बनिए सीक्रेट सेंटा, कलीग्स...

Christmas Gift Ideas: ऑफिस में बनिए सीक्रेट सेंटा, कलीग्स को दीजिए खुश करने वाले तोहफे

Christmas Gift Ideas: पुराना साल खत्म हो रहा है इसी के साथ नया साल आने वाला है हर कोई अपने-अपने तरीके से क्रिसमस का फेस्टिवल मानता है अगर आप भी अपने दोस्त रिश्तेदार बच्चों करीबियों को खुश करना चाहते हैं तो इस आर्टिकल को पूरा पढ़ें। यह तो हम सभी जानते हैं कि अगर हम एक दूसरे को गिफ्ट देते हैं तो खुशियां काफी दुगनी हो जाती हैं अगर आप भी क्रिसमस के मौके पर अपने ऑफिस के कलीग्स को गिफ्ट देना चाहते हैं तो यहां पर बेस्ट क्रिसमिस गिफ्ट आईडियाज है। अगर आप क्रिसमस Christmas Gift Ideas वाले दिन थोड़ा मस्ती मजाक से इंजॉय करना चाहते हैं तो आप सेक्रेट सेंटा बना कर अपने सहकर्मियों को बेस्ट तोहफे दे सकते हैं। अगर आप भी 25 दिसंबर को ऑफिस जा रहे हैं तो अपने सहकर्मियों के लिए इस तरह के गिफ्ट ले जा सकते हैं।

ऑफिस में अपने सहकर्मियों को दें तोहफे

ऊनी टोपी

सर्दी जारी है आप अपने ऑफिस सहकर्मी को ठंड से बचाने और उसके स्वास्थ्य के बारे में चिंता व्यक्त करने के लिए ऊनी टोपी उपहार में दे सकते हैं। ऑफिस में काम करते समय जब सहकर्मी एक जैसी ऊनी टोपी पहनकर बैठेंगे तो इससे न सिर्फ एकता और अपनापन दिखेगा बल्कि ठंड से भी राहत मिलेगी।

नोटपैड

ऑफिस में काम करने वालों के लिए नोटपैड बहुत उपयोगी होते हैं। अब अपने सहकर्मियों को जरूरी बातें याद दिलाने के लिए रिमाइंडर की जरूरत नहीं है, आप उन्हें क्रिसमस पर रंग-बिरंगे नोटपैड गिफ्ट कर सकते हैं। वे इन नोटपैडों पर महत्वपूर्ण जानकारी नोट कर सकते हैं और उन्हें डेस्क पर चिपका सकते हैं।

लंच बैग

दिन का अधिकांश समय सहकर्मियों के साथ बिताता हूँ। हमने ऑफिस के सहकर्मियों के साथ लंच भी किया।’ इस दौरान लोग अपना लंच भी सहकर्मियों के साथ साझा करते हैं। ऐसे में लंच बैग आपके ऑफिस कलीग के लिए एक बेहतर गिफ्ट है, जिससे वह अक्सर आपके लिए स्वादिष्ट व्यंजन पैक करके लाता है और जब भी वह अपना टिफिन खोलता है, तो आपकी याद उसके चेहरे पर मुस्कान ला देती है।

टोट बैग गिफ्ट

कर्मचारियों को हल्के टोट बैग की आवश्यकता होती है। किताबों से लेकर जिम के कपड़ों तक सब कुछ एक टोट बैग में आसानी से रखा जा सकता है। ऐसे में आप क्रिसमस पर अपने ऑफिस के सहकर्मियों को टोट बैग गिफ्ट कर सकते हैं।

फोटो फ्रेम गिफ्ट

तस्वीरें आपके करीबी लोगों और खास लोगों के साथ बिताए गए पलों की यादों को संजोने का एक शानदार तरीका है। आप अपने सहकर्मियों को एक छोटा सा फोटो फ्रेम गिफ्ट कर सकते हैं, जिसमें आपके ऑफिस के साथियों की तस्वीरें हों।

Read More: New Year Outfit: न्यू ईयर पार्टी में आप पर टिकी रहेंगी सबकी नज़रें, ट्राई करें ये आउटफिट्स

Pooja Mishra
मैं पूजा मिश्रा मुझे लिखना अच्छा लगता है किसी भी बीट पर लिखती हूं। फिलहाल अभी मैं लाइफस्टाइल बीट पर काम कर रही हूं। मैने अपनी पत्रकारिता की पढ़ाई स्वामी विवेकानंद यूनिवर्सिटी से पूरी की है। मैने 5 साल अलग अलग मीडिया चैनल में बतौर कंटेंट राइटर काम किया है। इसके अलावा मुझे एंटरटेनमेंट बीट पर काम करना ज्यादा पसंद है। मैं अपने काम में नया और क्रिएटिव सीखने की कोशिश करती हूं।

Latest Articles

Exit mobile version