Flirting Day 2024: जहां एक तरफ 14 फरवरी को वैलेंटाइन डे के साथ वैलेंटाइन वीक खत्म होता है, तो वहीं दूसरी तरफ अगले दिन यानी 15 फरवरी से एंटी-वैलेंटाइव वीक की शुरुआत होती हैं। जिसमें चौथे दिन फ्लर्टिंग डे (Flirting Day 2024) मनाया जाता है। इस दिन आप अपने दोस्तों और पार्टनर्स के साथ फ्लर्ट और मस्ती कर सकते हैं। इसे आपके बीच का रिश्ता बहुत मजबूत होता है। आज यहां आपको कुछ ऐसे फ्लर्टिंग से जुड़ी लाइन्स या मैसेज बताए जाएंगे, जिसे आप अपने दोस्तों संग कर उनके साथ एक बेहतरीन अंदाज में फ्लर्ट कर सकते हैं।
इन फ्लर्टिंग मैसेज को शेयर कर करें फ्लर्टिंग डे साथ
- तुम्हें सनबर्न हुआ है, या पहले से ही इतनी हॉट हो।
2. मुझे समझ नहीं आ रहा है, तुम ज्यादा सुंदर हो या तुम्हारी आंखें।
3. लोगों की हैप्पीनेस एच से शुरु होती हैं, लेकिन मेरी हैप्पीनेस यू से शुरु होती हैं।
4. मुझे लगता है मेरा फोन थोड़ा खराब हो चुका है क्या तुम इसे चेक कर सकती हो
5. यार मुझे एक बात बताओ तुमसे बात किए बिना मैं हमारी शादी कैसे प्लान कर सकताी हूं
6. मैं कहीं खो गया हूं, क्या तुम मुझे अपने दिल का सीधा रास्ता बताओगी।
7. अगर तुम पन्ने में छपा हुआ शब्द होतची हो, तो सबसे खूबसूरत प्रिंट होती.
8. मैं डिनर की शर्त रखता हूं कि तुम मुझे अुपना नंबर कभी नहीं शेयर करोगी.
9. मेरे हाथ कितने खाली हैं, क्या तुम अपने हाथ मुझे देकर इसे भर सकती हो.
10. तुम्हारे पैरों में दर्द नहीं होता क्या?
क्यों?
क्योंति तुम हर समय मेरी दिल और दिमाग में घूमती रहती हो.
11. क्या तुम गूगल हो?
नहीं , फिर मैं हर वक्त तुम्हें क्यों सर्च करता रहता हूं
12. क्या तुम मुझे एक किस उधार कर सकती हो, आई प्रॉमसि मैं तुम्हें टाइम के साथ वापस, कर दूंगा।
यह भी पढ़ें: Valentine पर अगर हो गए है रिजेक्ट? न लें टेंशन; ये टिप्स आएगे काम