Homeट्रेंडिंगHug Day 2024: क्या हग डे से पहले हो...

Hug Day 2024: क्या हग डे से पहले हो गया है आपका ब्रेकअप ? पार्टनर को प्यार से लगाएं गले जुड़ जाएगा रिश्ता

Hug Day 2024: फरवरी का एक पूरा हफ्ता प्यार करने वालों के लिए किसी फेस्टिवल से कम नहीं है इस हफ्ते का हर एक दिन कपल्स के लिए खास होता है और कपल इसे अपने-अपने खास अंदाज में सेलिब्रेट भी करते हैं। अगर आप भी इसे अपने पार्टनर के साथ सेलिब्रेट करना चाहते हैं लेकिन समस्या यह है कि आपका ब्रेकअप हो चुका है तो आपके पास हग डे का खास दिन है इस दिन आप अपने पार्टनर को प्यार से गले लगा कर अपने टूटे हुए रिश्ते को एक बार फिर जोड़ सकते हैं। इसके लिए आपको अपना Hug Day 2024 लड़ाई झगड़ा साइड में रखकर आपको पहल करनी होगी और अपने पार्टनर को जादू की झप्पी देना होगा इसके बाद आपका टूटा हुआ रिश्ता एक नया मोड़ लेगा और आप खूबसूरत तरीके से वैलेंटाइन डे भी अपने पार्टनर के साथ ख़ुशी-ख़ुशी मना पाएंगे। अक्सर ऐसा होता है कि रिलेशनशिप में छोटी-मोटी लड़ाइयां होती रहती है लेकिन पार्टनर इन्हीं छोटी-मोटी बातों पर ब्रेकअप कर लेते हैं अगर आपका रिश्ता भी इस समय टूटा हुआ है तो हग डे के दिन गले लगा कर समझौता कर लीजिए।

  1. कभी-कभी प्यार को बिना शब्दों के माध्यम से

व्यक्त करने के लिए गले लगाना बेहतर है।

हैप्पी हग डे डियर!

Hug Day 2024:

2. बाहों के दरमियाँ अब दूरी न रहे,

सीने से लगा लो तुम

अब चाहत अधूरी न रहे!

Happy Hug Day My Love!

Hug Day 2024:

 

Hug Day 2024:

3. लग जा गले के फिर ये हसीन रात हो न हो

शायद फिर इस जनम में मुलाकात हो न हो

हैप्पी हग डे डियर!

Hug Day 2024

4. एक ही तमन्ना एक ही आरजू

बांहों की पनाह में तेरे

सारी जिन्दगी गुजर जाए!

Happy Hug Day Jan!

Pooja Mishra
Pooja Mishra
मैं पूजा मिश्रा मुझे लिखना अच्छा लगता है किसी भी बीट पर लिखती हूं। फिलहाल अभी मैं लाइफस्टाइल बीट पर काम कर रही हूं। मैने अपनी पत्रकारिता की पढ़ाई स्वामी विवेकानंद यूनिवर्सिटी से पूरी की है। मैने 5 साल अलग अलग मीडिया चैनल में बतौर कंटेंट राइटर काम किया है। इसके अलावा मुझे एंटरटेनमेंट बीट पर काम करना ज्यादा पसंद है। मैं अपने काम में नया और क्रिएटिव सीखने की कोशिश करती हूं।

Latest Articles