Homeट्रेंडिंगMunawar faruqui Girl Friend: एक्स गर्लफ्रेंड नाजिला ने लाइव...

Munawar faruqui Girl Friend: एक्स गर्लफ्रेंड नाजिला ने लाइव आकर सरेआम उड़ाई मुनव्वर की धज्जियां, बोली ‘कई लड़कियां हैं शामिल’

Munawar faruqui Girl Friend: बिग-बॉस Bigg Boss देखने वालों की भारत समेत अन्य कई देशों में बहुत बड़ी फैन फॉलोइंग fan Following है। यह शो घर में आए सभी कंटेस्टेंट्स की रियल पर्सनलिटी को दर्शकों तक पहुंचाता है। हाल ही में बिग-बॉस सीजन 17 Bigg Boss Season 17 में कई सारी जानी-मानी हस्तियां नजर आ रही हैं। उन्हीं में से एक सोशल मीडिया सेंसेशन और स्टैंडअप कॉमेडियन मुनव्वर फारुक्की Munawar faruqui भी शामिल है।‌ पिछले 2-3 दिनों से बिग-बॉस के घर में मुन्नावर की लव लाइफ को पूरी तरह से एक्सपोज कर दिया गया है। जहां एक तरफ आयशा Aayesha khan खान के घर में एंट्री करने से मुनव्वर समेत अधिकतर लोगों की गेम में उथल-पुथल हुई हैं, वहीं दूसरी तरफ बाहरी दुनिया में मुनव्वर की एक्स गर्लफ्रेंड Munawar faruqui Girl Friend नाजिला सिताशी Nazila Sitaishi ने मुनव्वर और अपने रिश्ते को लेकर एक बड़ी बात बोली है।

नाजिला Nazila ने बोला – ‘ये उसका गेम है’

 

आयशा खान की एंट्री के बाद उन्होंने मुनव्वर को कई सारी बातों का गुनहगार बताया और जिस तरह से मुनव्वर ने घर वालों को अपनी डेटिंग लाइफ के बारे में झूठ बताया था। उस पर मुनव्वर ने सच्चाई बताते हुए घर वालों को कहा कि ‘ मेरा नाजिला से ब्रेकअप हो चुका था, उसके बाद मैं आयशा से बात करता था, लेकिन मैं कहीं-न-कहीं नाजिला को अपनी लाइफ में वापस लाना चाहता था’। यह बताते हुए मुनव्वर ने कहा कि ‘नाजिला को पता था कि मैं आयशा से बात करता था’, लेकिन इस बात को गलत ठहराते हुए नाजिला ने सभी बिग-बॉस फैंस और मुनव्वर के चाहने वालों को मुनव्वर की असली सच्चाई बताई।

नाजिला बीते दिन मंगलवार को अपने इंस्टाग्राम हैंडल से लाइव आकर कहा कि ‘मुनव्वर ने मेरे बारे में जो भी बातें घर के अंदर बताई, वह सभी बातें झूठ हैं। मैं मुनव्वर और आयशा खान के रिलेशनशिप से अनजान थी मुझे इन दोनों के बारे में कुछ नहीं पता था।’

नाजिला ने कहा ‘मुनव्वर से मेरा रिश्ता खत्म’

लाइव आकर नाजिला ने बोला ‘मैं अपने रिलेशनशिप और उस इंसान दोनों की बहुत रिस्पेक्ट करती हूं, इसलिए मैंने कभी भी इस बार में पब्लिक प्लेटफार्म पर आकर कोई बात नहीं की है, लेकिन घर के अंदर मेरे बारे में कुछ बातें गलत बोली जा रही है।’

लाइव के दौरान नाजिला कहती हैं कि ‘मुनव्वर ने एक अलग ही स्टोरी सुनाई थी और कहा कि मैं एक लड़की हूं जिसे वो प्यार करते हैं, लेकिन ऐसा नहीं है। अगर बार सिर्फ आयशा की होती, तो मैं एक बार उन्हें माफ करने के बारे में सोचती। लेकिन यहां काफी सारी और भी लड़कियां भी शामिल है। मैं बाकी की बातों को पर्सनल रखना चाहती हूं, मैं नहीं चाहती कि हमारी पर्सनल चीजें इस तरह बाहर आए।’

‘कल का एपिसोड देखने के बाद मैं मुनव्वर को नहीं जानती। मैं अब इस रिश्ते से मूव ऑन कर चुकी हूं। जो भी बात मुनव्वर ने घर में बताई , वह बस एक स्टोरी है। मैं उस व्यक्ति को कभी माफ नहीं करुंगी। यह सिर्फ उसका गेम खेलने का एक स्टाइल है। मेरा मुनव्वर के साथ कोई भी मतलब नहीं है।’

Read More: New Year Outfit: न्यू ईयर पार्टी में आप पर टिकी रहेंगी सबकी नज़रें, ट्राई करें ये आउटफिट्स

Akansha Tiwari
Akansha Tiwari
मैं आकांशा तिवारी, पिछले कुछ सालों से मीडिया इंडस्ट्री से जुड़ी हुई हूंं। मैंने जर्नलिज्म एण्ड मांस कम्युनिकेशन में पोस्ट ग्रेजुएशन किया हुआ है। मुझे लिखने का काफी शौक है। खासतौर से लाइफस्टाइल, ब्यूटी टिप्स, इंटरटेनमेंट और ट्रेवलर पर लिखना अच्छा लगता है। मैंने कई मीडिया संस्थानों के साथ काम किया हुआ है। इसके अलावा मुझे घूमना और नेचर‌ की फोटोस क्लिक करना बेहद पसंद है।

Latest Articles