National Pollution Control Day 2023: बढ़े रहे प्रदूषण (Pollution) से न केवल राजधानी बल्कि पूरे देश (India) में इसका बुरा प्रभाव पड़ रहा है। पिछले कुछ दिनों दिल्ली में बढ़ते पॉल्यूशन के चलते सरकार ने यहां पर सभी स्कूलों को बंद करने तक का फैसला किया था। प्रदूषण आज के दौर में सभी लोगों की जिंदगी में अहम समस्या बन चुका है। जिसे यदि समय रहते कंट्रोल नहीं किया गया, तो आने वाले समय में लोगों के हेल्थ (Health) पर इसका बुरा असर देखने को मिल सकता है। इसलिए हर साल 2 दिसबंर, 2023 यानि आज के दिन पूरे देश में नेशनल प़ॉल्यूशन कंट्रोल दिवस National Pollution Control Day 2023 मनाया जाता है।
आखिर क्यों मनाते हैं National Pollution Control Day
सबसे पहले यह दिन साल 1984, 2 दिसंबर को मनाया गया था। साल 1984 में मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में गैस त्रासादी (Tragedy) से जुड़ा एक खतरनाक (Incident) हादसा हुआ था, जो आजतक भारत के इतिहास का सबसे भयानक हादसा था। उस घटना में गैस फैलने से आग लगी थी, जिसमें न जाने कितने हजारों मासूम ने अपनी जान गवां दी थी। जिसका असर न केवल भोपाल बल्कि पूरे देश में देखने को मिला था। उसी दिन के बाद से हर साल 2 दिसंबर को उस दुर्घटना में जान गवांए लोगों की याद में राष्ट्रीय प्रदूषण निंयत्रण दिवस के National Pollution Control Day रुप में मनाया जाता है।
क्या है इस साल की Theme
National Pollution Control Day को मनाने की हर साल एक थीम होती है। ठीक उसी तरह इस बार आज के दिन को खास बनाने के लिए इस बार की थीम Sustainable Development for a Clean and Healthy Planet रखी गई है।
क्या है इस दिन को मनाने का मोटिव
हर साल नेशनल पॉल्यूशन कंट्रोल डे National Pollution Control Day को मनाने का खास उद्देश्य यह है कि लोगों को इस बात से जागरुक किया जाएं। प्रदूषण ने केवल धुंए से होता है। बल्कि अधिक शोर, हवा के बेकार होने से भी प्रदूषण का स्तर खराब होता है। जिस हवा में आप सांस लेते हैं वह शरीर के लिए काफी हार्मफुल होती है। शरीर के साथ-साथ यह वातावरण को प्रदूषित करता है। इसको कम करने में हम सबको अपना योगदान देने की बहुत आवश्यकता है।
Tips: प्रदूषण होने के चलते भारत में आंकड़ों के मुताबिक न जानें कितने हजार लोगों को सांस से जुड़ी परेशानियों का सामना करना पड़ता है।