New Year Saree Look: नए साल का जोरो शोरो से वेलकम करने के लिए हर कोई अपने अंदाज में न्यू ईयर पार्टी New Year Party करता है। इस न्यू ईयर पार्टी में महिलाएं अपने आपको एकदम कूल और क्लासी दिखने के लिए अपना सबसे बेस्ट देती है। वैसे तो आमतौर पर इस तरह की पार्टीज में महिलाएं ज्यादातर वेस्टर्न कपड़े पहना पसंद करती है। लेकिन अगर इस पर्टी में आप एथनिक वियर में साड़ी कैरी कर अपना एक अलग लुक क्रिएट करना चाहती है। तो आप बी-टाउन की सेलिब्रिटी से कुछ टिप्स ले सकती हैँ। जो आपके स्टाइल को चार चांद लगा सकते हैँ। यहां पर आपको ऐसे ही कुछ सेलिब्रिटी के द्वारा पहनी गई क्लासी और ट्रेंडिंग साड़ी के बारे में बताया जाएगा। जिसे आप भी आसानी से कैरी कर सकती हैँ। तो आइए देखते हैं सेलिब्रिटी के लुक्स (New Year Saree Look)।
ट्राई करें Alia Bhatt का यह Saree Look
आप अपनी इस न्यू ईयर पार्टी में आलिया भट्ट Alia Bhatt के इस साड़ी लुक्स को बिल्कुल ट्राई कर सकते हैँ। इस साड़ी को फैंस के द्वारा खूब पसंद किया गया था। यह साड़ी रेड और पॉप पिंक कलर कॉम्बिनेशन में है। इसके साथ आलिया ने डीप नेकलाइन ब्लाउज को पेयरअप किया है। यह साड़ी मनीष मल्होत्रा के द्वारा डिजाइन की गई है। ये दिखने में एकदम सिंपल सोबर है। इसे पहनकर आप बेहद सुंदर दिखने वाली हो। आप इस लुक को सिंपल ईयररिमंग्स के साथ भी पेयरअप कर सकती हैं।
नेट की इस साड़ी को Rakul Preet के स्टाइल में New Year के लिए करें ट्राई
आजकल साडड़ी में मिरर वर्क, स्टोन और सीक्वेंश वर्क वाली साड़ियों का काफी अधिक ट्रेंड चल रहा है। ऐसे ही आप रकुलप्रीत Rakul Preet के द्वारा पहनी गई स्टोन वर्क वाली इस ग्रे साड़ी को भी ट्राई कर सकती है। न केवल साड़ी बल्कि इसके ब्लाउज पर भी पूरा स्टोन का काम किया गया है। जिसकी वजह से यह साड़ी काफी हेवी और रॉयल लुक दे रही है। इस तरह की साड़ी आप ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरह से खरीद सकते हैँ।
Mouni Roy के इस लुक्स को करें स्टाइल
मोनी रॉय Mouni Roy अपनी ब्यूटी और फैशन के चलते हमेशा लाइमलाइट में रहती है। इसी तरह मोनी रॉय को इस व्हाइट नेट वाली साड़ी में फैंस के द्वारा खूब पसंद किया गया है। इस नेट की साड़ी पर ब्हाइट थ्रेड से पूरी एम्ब्रॉइडरी की हुई है। इस साड़ी को मोनी ने व्हाइट स्ट्रेप के साथ कम्पलीट किया हुआ है। इस साड़ी लुक को आप भी आसानी से कैरी कर सकते हैं। इसके साथ आप अपने हेयरस को ओपन भी कर सकते हैं।
Tips: इस तरह की स्टाइलिश साड़ी को कैरी करते समय ठंड से बचने के लिए आप ट्रेंडी जैकेट्स का भी इस्तेमाल कर सकती हैं।
यह भी पढ़ें: Sara Ali Khan Party looks: इस पार्टी में सारा अली खान के इस लुक्स को करें रिक्रिएट