Homeट्रेंडिंगNew Year Wishes For Boyfriend: नए साल‌ पर इस...

New Year Wishes For Boyfriend: नए साल‌ पर इस तरह करें अपने बॉयफ्रेंड को न्यू ईयर विश, कोट्स के जरिए बताएं अपनी फीलिंग्स

New Year Wishes For Boyfriend: अब बस 5 दिनों बाद साल 2023 खत्म होकर नए साल 2024 की नई शुरुआत होने वाली है। ऐसे में आप सभी अपनी लाइफ में कुछ खास लोगों को न्यू इयर विश कर उन्हें मुबारक देते हैं और हमेशा अपने साथ रहने का वादा करते हैं। जिस तरह आपकी जिंदगी में आपके पेरेंट्स बहुत मायने रखते हैं। वैसे ही बॉयफ्रेंड हो गर्लफ्रेंड भी आपकी लाइफ का एक अहम हिस्सा होता है।‌ आप उन्हें भी कुछ अलग तरह से प्यार भरे अंदाज न्यू ईयर विश करते हो। इसी तरह आज इस आर्टिकल में आपको ऐसे ही कुछ खास न्यू ईयर विशस बताएं जाएंगे। जिसे आप अपने बॉयफ्रेंड (New Year Wishes For Boyfriend) को इस आने वाले नए साल पर शेयर कर सकते हैं।

इस तरह के Quotes के जरिए अपने बॉयफ्रेंड को करें New Year Wish 

इस रिश्ते को यू ही बनाएं रखना, दिल में यादों के चिरागों को जलाएं रखना
बहुत प्यारा सफर रहा 2023 का , बस ऐसे में 2024 में भी बनाएं रखना।

New Year Wishes For Boyfriend
New Year Wishes For Boyfriend

इस नए साल में , छोड़कर ये जहां कहीं दूर चलें
मोहब्बत से वहां हमारी कोई न जले,
मैं दिल में बसा लूं तूझे अपने
तू छुपा ले मुझको अपनी पलकों तले।

 

New Year Wishes For Boyfriend
New Year Wishes For Boyfriend

मेरी सांसों पर बसा है नाम तुम्हारा
मैं अगर खुश हूं तो यह एहसान है तुम्हारा,
नए वर्ष का मौसम के साथ
तुम्हारा एहसास है सबसे प्यारा।

New Year Wishes For Boyfriend
New Year Quotes For Boyfriend

आपकी आंखोे में सजाएं है जितने भी सपने
और दिल में छुपी है जो भी इच्छाएं
यह नया साल उन्हें सच कर जाएं।

New Year Wishes For Boyfriend
New Year Wishes For Boyfriend

तेरे नाम को अपने होठों पर सजाऊं मैं,
तेरी रुहों को अपने दिलों में बसाऊ मेैं
दुनिया तुम्हें ढूंढते-ढूंढते हो जाएगी पागल
इस साल दिल के ऐसे कोने में बसाऊ मैं।

New Year Wishes For Boyfriend
New Year Quotes For Boyfriend

तुम मेरे दिल की धड़कन हो ,
तुम हो मेरी जान
सदा खुश रहो तुम
रब पूरा करें तुम्हारा अरमान।

 यह भी पढ़ें:  New Year Wishes For Brother: भाई को दीजिए नए साल की शुभकामनाएं, रिश्ते में रहेगी मिठास

Akansha Tiwari
Akansha Tiwari
मैं आकांशा तिवारी, पिछले कुछ सालों से मीडिया इंडस्ट्री से जुड़ी हुई हूंं। मैंने जर्नलिज्म एण्ड मांस कम्युनिकेशन में पोस्ट ग्रेजुएशन किया हुआ है। मुझे लिखने का काफी शौक है। खासतौर से लाइफस्टाइल, ब्यूटी टिप्स, इंटरटेनमेंट और ट्रेवलर पर लिखना अच्छा लगता है। मैंने कई मीडिया संस्थानों के साथ काम किया हुआ है। इसके अलावा मुझे घूमना और नेचर‌ की फोटोस क्लिक करना बेहद पसंद है।

Latest Articles