Homeट्रेंडिंगPromise Day Special 2024: इस प्रॉमिस डे पर अपने...

Promise Day Special 2024: इस प्रॉमिस डे पर अपने पार्टनर के साथ करें ये खास वादे, रिश्ता होगा और भी मजबूत

Promise Day Special 2024: फरवरी के महीने में वैलेंटाइन वीक (Valentine Week) सेलिब्रेट किया जाता है। वैलेंटाइन वीक का पांचवा दिन प्रॉमिस डे (Promise Day) के रुप में मनाया जाता है। इस दिन पार्टनर एक-दूसरे के साथ कई सारे प्रॉमिस करते हैं। जिसे उनका रिश्ता और भी ज्यादा मजबूत होता है। यह दिन कपल्स के काफी खास होता है। इस दिन कपल्स पूरे साल में उनके द्वारा हुई कुछ गलतियों की माफी मांग कर अपने पार्टनर से कुछ वादे कर सकते हैं। जिसके चलते वह उन गलतियों को कभी दोबारा न दोहराएं। इन वादों को पूरा करने से उनका रिश्ता और भी स्ट्रॉन्ग होता है, लेकिन केवल तभी जब वह उन्हें पूरी सच्चाई के साथ बिताएं। इस आर्टिकल के जरिए आपको ऐसे कुछ अहम् प्रॉमिसे (Promise Day 2024) बताएं जाएगे, जिसे आपको अपने पार्टनर के साथ करने बेहज जरुरी हैं, तो आइए जानें क्या हैं वे प्रॉमिसेस।

एक-दूसरे की इज्जत करें

इस प्रॉमिस डे पर आप दोनों एक-दूसरे से वादा करें कि, आप एक-दूसरे की इज्जत करेंगे। बीती हुई बातों को ज्यादा समय तक दिल में रख कर न रहें। जो कुछ हुआ उसे भूल जाएं। जब आप सामने वाले की इज्जत करते हैं, तो ही दूसरा वाला भी आपकी रिस्पेक्ट करेंगे। कभी पास्ट में हुई गलतियों से बार-बार उनका मजाक न उडाएं।

चेंज होने को न बोलें

कभी भी अपने पार्टनर से उन्हें चेंज होने को न बोलें। वह जैसे हैं आप उन्हें उसी तरह एक्सेपट करें। कई बार रिश्ते को दिंदा रखने के लिए पार्टनर अपने सामने वाले से उम्मीद करता है कि वह उनकी तरह अपने आपको बदलें। लेकिन यह गलत है। इसे सामने वाला रिश्ते में एक समय के बाद घुटन महसूस करने लगता है।

हमेशा उनका ख्याल रखें

आप अपने पार्टनर से इस प्रॉमिस-डे पर वादा करें कि सिचुऐशन चाहें जैसी भी क्यों न हो। आप हमेशा उनके साथ खड़े रहेंगे। किसी भी मुश्किल में उनका साथ नहीं छोड़ेगे। उन्हें इस बात का विश्वास दिलाएं कि आप हमेशा उनका ख्याल रखेंगे।

य़ह भी पढ़ें:  Promise Day Quotes For Girlfriend: गर्लफ्रेंड के लिए प्रॉमिस डे बनाएं खास, स्पेशल अंदाज में करें वादा

 

Akansha Tiwari
Akansha Tiwari
मैं आकांशा तिवारी, पिछले कुछ सालों से मीडिया इंडस्ट्री से जुड़ी हुई हूंं। मैंने जर्नलिज्म एण्ड मांस कम्युनिकेशन में पोस्ट ग्रेजुएशन किया हुआ है। मुझे लिखने का काफी शौक है। खासतौर से लाइफस्टाइल, ब्यूटी टिप्स, इंटरटेनमेंट और ट्रेवलर पर लिखना अच्छा लगता है। मैंने कई मीडिया संस्थानों के साथ काम किया हुआ है। इसके अलावा मुझे घूमना और नेचर‌ की फोटोस क्लिक करना बेहद पसंद है।

Latest Articles