Valentine Day Wishes 2024: वैलेंटाइन वीक का आखिरी और फरवरी महीने का सबसे स्पेशल दिन यानि 14 फरवरी जिसे लोग आमतौर पर वैलेंटाइन-डे (Valentine’s Day) के रुप में याद रखते हैं। 14 फरवरी का दिन दो प्यार करने वालों के लिए बहुत माइने रखता है। इसके अलावा कुछ लवर्स इन दिन पहली बार अपने लवड वन्स के सामने अपने प्यार का इजहार करना चाहते हैं। लेकिन कई बार वह बहुत कन्फूयजन में होते हैं कि किस तरह से उन्हें अपने दिल की बात शेयर करें। ऐसे में इस आर्टिकल में आपको ऐसे ही कुछ रोमंटिक मैसेज (Valentine Day Wishes 2024) बताएं जाएंगे , जिसके जरिए आप अपने दिल की बात उनके सामने काफी आसानी से रख सकते हैं।
इन मैसेजों के जरिए बताएं अपने पार्टनर को दिल की बात
1. एक बात और एक शाम
और हो तुम्हारा साथ,
एक दुआ और एक फरियाद,
और साथ हो बस तुम्हारी याद
मेरा सुकून, मेरा जुनून तुम हो, बस तुम।
Happy Valentine’s Day My Love
2. दिल की हो धड़कन, होंठों की हो मुस्कान
चेहरे की हो हंसी , रुह की हो जान।
Happy Valentine’s Day!
3.
कितना प्यार करते हैं तुझसे ,
अगर इस दिल ने बयां कर दिया,
तो सिर्फ तू नहीं ,
बल्कि ये पूरी दुनिया हो जाएगी मेरी दीवानी
Happy Valentine’s Day
4. प्यारी-सी वो हंसी तेरी,
प्यार से तेरा खिलखिलाना,
बड़ी मासूमियत से तेरा मुझसे नजरे मिलाना,
जो मैं देखो तुझे, तो तेरा यू नजरे झुकाना
और मेरे दिल में कई लाखों उम्मीदें जगाना।
Happy Valentine’s Day
5. तुम पूछते थे ना कितना प्यार है तुमसे
लो गिन लो बारिश की ये बूंदे सारी
फिर खबर हो जाएगी, तुम्हें मेरे प्यार की
Happy Valentine’s Day
6. तुम्हारे साथ वक्त बिताना भी आसान है,
तुम्हारे साथ जिंदगी बिताना का फैसला करना और भी आसान है
विल यू बि माई गर्लफ्रेंड फॉर लाइफ माह लव।
Happy Valentine’s Day
यह भी पढ़ें: Valentines Dresses: वैलेंटाइन डे पर एक्ट्रेस जैसा लुक पाने के लिए इस ड्रेस को करें कैरी, यहां देखें एक झलक