Valentine’s Day Dinner Date: वैलेंटाइंस डे हर कोई अपने-अपने अंदाज में सेलिब्रेट करता है कई कपल्स ऐसे होते हैं जो घर में ही वैलेंटाइंस डे का सेलिब्रेशन बेहतरीन तरीके से करते हैं। वहीं कई पार्टनर ऐसे होते हैं जो एक दूसरे के साथ डिनर डेट पर भी जाते हैं। आज हम आपको डिनर डेट के लिए एक बेहतरीन जगह के बारे में बताने वाले हैं दरअसल यह जगह है इग्नू रेस्टोरेंट जो बेहद Valentine’s Day Dinner Date ही खूबसूरत है। कश्मीर को धरती का स्वर्ग कहा जाता है अगर आप अपने पार्टनर के साथ कहीं घूमने का प्लान बना रहे हैं, तो प्राकृतिक सुंदरता मनमोहिनी की कश्मीर को बेस्ट हनीमून डेस्टिनेशन भी माना जाता है। लेकिन आज हम आपको दुनिया का सबसे बड़ा इग्लू रेस्टोरेंट के बारे में बताने वाले हैं जहां पर आप वैलेंटाइंस डे की रात डिनर के लिए अपने पार्टनर के साथ जा सकते हैं।
गुलमर्ग इग्लू रेस्टोरेंट – Gulmarg Iglu Restaurant
कश्मीर के गुलमर्ग में विश्व प्रसिद्ध स्की रिसॉर्ट बनाया गया है। इस रिसॉर्ट की खूबसूरती देखने के लिए लोग दूर-दूर से आते हैं। लेकिन यहां आने वाले लोगों को अब स्की रिसॉर्ट के साथ-साथ एक और आकर्षक जगह भी मिल सकेगी। गुलमर्ग के एक स्थानीय व्यवसायी ने पर्यटकों को रोमांचक और खूबसूरत यादें देने के लिए एक इग्लू रेस्तरां बनाया है। गुलमर्ग का यह रेस्टोरेंट 37.5 फीट ऊंचा और 44.5 फीट व्यास का है। इसे दुनिया का सबसे बड़ा इग्लू रेस्टोरेंट बताया जा रहा है.
कितने दिन में रेस्टोरेंट बनकर हुआ तैयार
इग्लू रेस्टोरेंट को दिन रात की कड़ी मेहनत से 64 दिनों में तैयार किया गया है। इस रेस्टोरेंट को बनाने में 1700 लोगों को लगाया गया था। इसे बनाने का श्रेय स्नो आर्टिस्ट वसीम शाह को जाता है।
भारत का इग्लू
वसीम शाह ने इग्लू रेस्टोरेंट का रिकॉर्ड गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में दर्ज कराने के लिए भी आवेदन किया है. उनका मानना है कि एक साल पहले 2016 में स्विट्जरलैंड में सबसे बड़ा इग्लू बनाया गया था. इसकी ऊंचाई 33.8 फीट और व्यास 42.4 फीट था। लेकिन गुलमर्ग में स्थित इग्लू की ऊंचाई और व्यास दोनों ही अधिक हैं।