Deepika Padukone Look: दीपिका पादुकोण बॉलीवुड (Bollywood Actress Deepika Padukone) की टॉप हीरोइन्स में से एक हैं। दीपिका न केवल अपनी एक्टिंग बल्कि अपनी खूबसूरती और फैशन के चलते भी आए दिन सुर्खियों में छाई रहती है। दीपिका ने हाल ही में बाफ्टा अवॉर्ड 2024 अडेंट किया था। जिस दौरान दीपिका ने रेड कार्पेट में गोल्डन साड़ी कैरी कर अपना ग्लैमर्स बिखेरा था। दीपिका ने इस देसी लुक की फोटोस अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर शेयर कर एक बार फिर फैंस के दिलों की धड़कनें तेज कर दी हैं। अगर आप भी इस तरह की साड़ी को किसी खास फंक्शन पर पहनने की सोच रहे हैं, तो दीपिका पादुकोण के इस लुक से कुछ टिप्स जरुर लें सकते हैं। तो चलिए देखें दीपिका का देसी लुक की एक झलक।
यहां देखें दीपिका की साड़ी लुक
View this post on Instagram
हाल ही में दीपिका पादुकोण के द्वारा शेयर किए गए पोस्ट में दीपिका ने काफी स्टाइलिश साड़ी पहनी हुई है। दीपिका के इस साड़ी का कलर म्यूट – गोल्डन कलर हैं, जिसमें पूरा सीक्विन का वर्क किया गया है। इस साड़ी के साथ दीपिका ने प्लंजिंग नेकलाइन, लो बैक और स्लीवलेस ब्लाउज को पेयरअप किया हुआ है। अपने इस अटायर को और भी खूबसूरत बनाने के लिए दीपिका ने स्टेटमेंट इयररिंग्स और मेसी बन बनाया हुआ है। दीपिका का यह लुक काफी क्लासी वाइब्स दे रहा है।
इस तरह का किया मेकअप
दीपिका पादुकोण ने अपनी साड़ी से मैच करते हुए आईमेकअप को थोड़ा स्मोकी रखा है। अगर लिपस्टिक की बात करें तो उन्होंने मैट पिंक कलर अपने होठों पर लगाया हुआ है। आजकल बी-टाउन में आए दिन हीरोइन्स के द्वारा पहनी गई ट्रेडिशनल और स्टाइलिश साड़ी फैंस के द्वारा खूब पसंद की जा रही है। आप भी दीपिका के तरह पहनी गई इस साड़ी को 2000-4000 के बीच में आराम से खरीद सकते हैं। दीपिका की इस फोटोस को फैंस के द्वारा खूब पसंद किया गया है।
यह भी पढ़ें: Shehnaaz Gill Looks: दोस्त की शादी मे आउटफिट सिलेक्शन के लिए पंजाब की कैटरीना से लें इंस्पिरेशन