Women Fashion Tips: महिलाएं अक्सर अपने फैशन को लेकर बदल बदल कर स्टाइलिश लुक कैरी करती हैं इसके लिए आउटफिट के कई ट्रेंडी डिजाइंस आते हैं। आज इस आर्टिकल में हम आपको आउटफिट के स्लीव्स के बारे में बताएंगे जो आपको स्टाइलिश और Women Fashion Tips परफेक्ट लुक देगा। आप अपने बड़ों या रिश्तेदारों के सामने या पूजा-पाठ में भी आराम से इस तरह के स्लीव्स को पहन सकती हैं। मार्केट में आपको तरह-तरह के आउटफिट मिलते हैं अगर आप इनमें अलग से स्लाव्स लगवाती हैं तो आपका लोक एकदम स्टाइलिश नजर आने लगता है।
बलून स्लीव्स – Baloon Sleeves
इसकी स्लीव्स फ्री स्टाइल हैं, जो अंत में फिटेड बेल्ट के साथ पूरी होती हैं। अगर आपके हाथ पतले हैं तो ये आपके लिए ही है. वैसे तो यह हर फैब्रिक पर काम करता है, लेकिन ऑर्गेना फैब्रिक में यह काफी क्लासी लुक देता है।
फ्लेयर स्लीव्स – Flayered Sleeves
वेलवेट सूट में इस तरह की स्लीव्स बहुत खूबसूरत लगती हैं। इन्हें आप शादियों में पहन सकती हैं. इसे कोहनी तक फिट किया जाता है और फिर इसमें एक फ्लेयर्ड पैटर्न होता है।
प्लाइटेड स्लीव्स – Plited Sleeves
अगर आप एथनिक स्टाइल में मॉडर्न लुक पाना चाहती हैं तो यह स्लीव स्टाइल आपके लिए बेस्ट है। इस पैटर्न में आस्तीन प्लीटेड होती है और अंत में एक फिटेड बेल्ट होती है। मोटी आस्तीन वाली महिलाएं शिफॉन या जॉर्जेट जैसे हल्के कपड़े में ऐसी आस्तीन बनवाएं तो बहुत खूबसूरत लगती हैं।
सिंगल स्ट्रिप – Single Strips
इस प्रकार की आस्तीनें सदाबहार हैं। ये सिंगल स्ट्रिप स्लीव्स हैं, इसलिए बाहें पूरी तरह खुली रहती हैं। ये सूट, साड़ी और आपके एथनिक टॉप पर बहुत अच्छे लगते हैं। यह बनारसी और रेशम जैसे भारी कपड़ों को आधुनिक स्पर्श देता है।