Homeफ़ूडरेसिपीKitchen Hack Tips: मेहमानों को खिलाएं नरम और फूली...

Kitchen Hack Tips: मेहमानों को खिलाएं नरम और फूली हुई रोटियां, जानिए आसान विधि

Kitchen Hack Tips: हमारे भारत देश में कई तरह की डिश बनाई जाती है लोग इन्हें खाना भी पसंद करते हैं। आपको इसकी कई तरह की वैराइटी भी मिल जाएगी खासकर पंजाब से दक्षिण भारतीय खाना काफी फेमस होता है। हर घर में रोटी के साथ सब्जी बनाई जाती है जिसे लंच या डिनर Kitchen Hack Tips में खाया जाता है। बहुत से लोगों के लिए यह शिकायत रहती है कि रोटियां नरम नहीं होती अगर आप गूंदे हुए आटे को फ्रिज में रख देते हैं तो इस तरह से रोटियां सॉफ्ट नहीं बनती। आज हम आपको ऐसी ट्रिक बताने वाले हैं जिससे कि आप नरम नरम है मुलायम रोटियां खा सकते हैं।

Kitchen Hacks How To Make Soft Roti From Dough kept in Fridge in hindi

गुनगुने पानी से गूंथे

फ्रिज से आटा निकालने के तुरंत बाद रोटी न बनाएं. सबसे पहले आटे को कुछ देर के लिए कमरे के तापमान पर रख दें. जब आटा फ्रिज से निकाला जाता है तो वह ठंडा हो जाता है, जिसके कारण जब रोटी को तुरंत बेलकर सेंका जाता है तो उसका स्वाद अलग हो जाता है और वह नरम नहीं बनती.

Kitchen Hacks How To Make Soft Roti From Dough kept in Fridge in hindi

तेज आंच पर बनाएं

ताजे आटे या फ्रिज में रखे आटे से रोटी बनाते समय एक बात का ध्यान रखें कि अगर आप फ्रिज से आटा निकालकर रोटी बना रहे हैं और आपके पास दोबारा आटा गूंथने का समय नहीं है तो रोटी को बहुत ऊपर से न पकाएं. तेज़ आंच. ऐसा करने से रोटी पापड़ की तरह सख्त हो जाती है.

Kitchen Hacks How To Make Soft Roti From Dough kept in Fridge in hindi

फ्रिज में न रखें

फ्रिज से आटा निकालने के तुरंत बाद रोटी न बनाएं. सबसे पहले आटे को कुछ देर के लिए कमरे के तापमान पर रख दें. जब आटा फ्रिज से निकाला जाता है तो वह ठंडा हो जाता है, जिसके कारण जब रोटी को तुरंत बेलकर सेंका जाता है तो उसका स्वाद अलग हो जाता है और वह नरम नहीं बनती.

Pooja Mishra
Pooja Mishra
मैं पूजा मिश्रा मुझे लिखना अच्छा लगता है किसी भी बीट पर लिखती हूं। फिलहाल अभी मैं लाइफस्टाइल बीट पर काम कर रही हूं। मैने अपनी पत्रकारिता की पढ़ाई स्वामी विवेकानंद यूनिवर्सिटी से पूरी की है। मैने 5 साल अलग अलग मीडिया चैनल में बतौर कंटेंट राइटर काम किया है। इसके अलावा मुझे एंटरटेनमेंट बीट पर काम करना ज्यादा पसंद है। मैं अपने काम में नया और क्रिएटिव सीखने की कोशिश करती हूं।

Latest Articles