Homeलाइफस्टाइलफरवरी में इस दिन से खुलेगा अमृत उद्यान, टिकट...

फरवरी में इस दिन से खुलेगा अमृत उद्यान, टिकट बुकिंग से लेकर टाइमिंग तक जानें पूरी डिटेल

Amrit Udyan Opening: मुगल गार्डन जिसे अब अमृत उद्यान के नाम से जाना जाता है। इसे हर साल फरवरी में आम जनता के लिए खोला जाता है। इस साल भी राष्ट्रपति भवन स्थित अमृत उद्यान 2 फरवरी से 31 मार्च तक आम जनता के लिए खुल रहा है। अगर आपको प्राकृतिक नजारे पसंद हैं तो आपको यहां जरूर जाना चाहिए। यह एक बेहद खूबसूरत गार्डन है, जहां आपको कई तरह के फूल, खासकर गुलाब के फूल देखने को मिलेंगे।
इस प्रसिद्ध उद्यान को देखने के लिए देश-विदेश से पर्यटक और बच्चों से लेकर बुजुर्ग तक हर उम्र के लोग आते हैं। यह बेहद खूबसूरत है और यहां आपको गुलाब, लिली और डैफोडिल्स जैसे कई तरह के फूल देखने को मिलेंगे। अमृत उद्यान जाने के लिए टिकट और समय का ध्यान रखना जरूरी है।

अमृत उद्यान की एंट्री का समय

अमृत उद्यान में प्रवेश सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक है, लेकिन आप शाम 5 बजे तक ही बगीचे में घूम सकते हैं। ऐसे में अगर आप समय निकालकर सुबह-सुबह वहां जाएंगे तो यह आपके लिए बेहतर होगा क्योंकि ऐसे में आपको घूमने-फिरने का उचित समय मिल सकेगा। ध्यान रहे कि यह सोमवार को बंद रहता है।

टिकट कैसे बुक करें

इस गार्डन में आपको कई तरह के गुलाब के फूल देखने को मिलेंगे। यहां प्रवेश के लिए आपको टिकट खरीदना होगा, जिसे आप राष्ट्रपति भवन की ऑनलाइन साइट से बुक कर सकते हैं या फिर वहां जाकर काउंटर पर जाकर ऑफलाइन टिकट प्राप्त कर सकते हैं।

अमृत उद्यान 2024 में स्पेसिफिक विजिट की डिटेल

22 फरवरी को विकलांग व्यक्तियों के लिए

23 फरवरी को रक्षा, अर्धसैनिक बल और पुलिस कर्मियों के लिए

01 मार्च को महिला स्वयं सहायता समूहों एवं जनजातीय महिलाओं के लिए

05 मार्च को दिल्ली एनसीआर और उसके आसपास के अनाथालयों के बच्चों के लिए।

Latest Articles