Homeलाइफस्टाइलClothes Storage Tips: सर्दियों हुई खत्म आ गया ऊनी...

Clothes Storage Tips: सर्दियों हुई खत्म आ गया ऊनी कपड़ों को स्टोर करने का वक्त, अपनाइए ये टिप्स

Clothes Storage Tips: कड़ाके की सर्दी ने लोगों को परेशान करके रख दिया था वही आप सर्दियों धीरे-धीरे कम हो चुकी है सुबह और शाम की हल्की ठंड पड़ रही है। ऐसे में महिलाएं अपने पूरे परिवार के सर्दियों के कपड़े सूटकेस में पैक करके रख देती है लेकिन आपके पैकिंग के दौरान कुछ चीजों को ध्यान में रखना होगा। अक्सर ऐसा होता है कि आप अगले सीजन तक रखे हुए इन कपड़ो को नहीं पहन पाती क्योंकि आप इन्हें स्टोर करने में गलती कर देती हैं। सर्दियों के कपड़े को स्टोर करने के लिए आपको Clothes Storage Tips कुछ बातों का ध्यान रखना होगा तब जाकर यह कपड़े अगले सीजन तक आप नए जैसे ही पहन पाएंगे। अक्सर ऐसा होता है कि जब हम सर्दियों के लिए बक्से से नए कपड़े निकालते हैं तो वह स्मेल करने लग जाते हैं या फिर उनमें रोएं निकल जाते हैं यह गलत पैकिंग के कारण होता है आज हम आपको एक ऐसे टिप्स के बारे में बताएंगे जिससे सर्दियों के कपड़े भी नए जैसे लगेंगे।

Clothes Storage Tips

कपड़ों को सुखाएं – Dry Clothes

ऊनी कपड़ों को स्टोर करने से पहले उन्हें अच्छी तरह साफ कर लें। जो कपड़े घर पर धोए जा सकते हैं उन्हें अच्छी तरह धो लें और तेज धूप में अच्छी तरह सुखा लें। साफ कपड़ों को सुखाएं और फिर उन्हें रखें। कपड़े पैक करने से पहले देख लें कि कोई भी कपड़ा गंदा या गीला न हो।

Clothes Storage Tips

प्लास्टिक बैग – Plastick Bags

कुछ लोग कपड़ों को ऐसे ही प्लास्टिक बैग में पैक कर देते हैं, जिससे कपड़े खराब हो सकते हैं। सबसे पहले ऊनी कपड़ों को अखबार या किसी कागज में लपेट लें और फिर उन्हें प्लास्टिक बैग के अंदर रख दें। अगर आप कपड़े एक साथ रख रहे हैं तो बीच में कागज जरूर रखें। इससे कपड़ों में नमी, नमी या फंगस नहीं लगेगी।

Clothes Storage Tips

नेफ़थलीन बॉल्स – Naphthalene Balls

ज्यादातर लोग अपने कपड़ों के बीच नेफ़थलीन बॉल्स रखते हैं, लेकिन यह तरीका ग़लत है। आपको बैग या डिब्बे के किनारों पर नेफ़थलीन की गोलियां रखनी चाहिए। अगर आप इसे कपड़ों के बीच रख रहे हैं तो इसे सादे सफेद कागज या सूती कपड़े में लपेट लें। आवश्यकता से अधिक नेफ़थलीन बॉल्स का प्रयोग न करें। इसकी खुशबू बहुत अच्छी है.

Pooja Mishra
Pooja Mishra
मैं पूजा मिश्रा मुझे लिखना अच्छा लगता है किसी भी बीट पर लिखती हूं। फिलहाल अभी मैं लाइफस्टाइल बीट पर काम कर रही हूं। मैने अपनी पत्रकारिता की पढ़ाई स्वामी विवेकानंद यूनिवर्सिटी से पूरी की है। मैने 5 साल अलग अलग मीडिया चैनल में बतौर कंटेंट राइटर काम किया है। इसके अलावा मुझे एंटरटेनमेंट बीट पर काम करना ज्यादा पसंद है। मैं अपने काम में नया और क्रिएटिव सीखने की कोशिश करती हूं।

Latest Articles