HomeफैशनBest Lehenga Designs: शादी के लिए यहां है ट्रेंडी...

Best Lehenga Designs: शादी के लिए यहां है ट्रेंडी लहंगे, चुनिए अपनी पहली पसंद

Best Lehenga Designs: शादियों का सीजन चल रहा है. ऐसे में जिसके भी घर में शादी है वह जोर-शोर से शादी की तैयारियों में जुटा हुआ है। एक समय था जब लोग सिर्फ इस बात पर ध्यान देते थे कि दूल्हा-दुल्हन सबसे खूबसूरत दिखें, लेकिन अब समय बदल गया है। आज के Best Lehenga Designs समय में हर कोई शादी में खूबसूरत दिखना चाहता है। चाहे उनके घर की शादी हो या किसी खास दोस्त की। ऐसे में आज हम आपको शनाया कपूर के कुछ खूबसूरत और ग्लैमरस दिखने वाले लहंगे दिखाने जा रहे हैं। शनाया कपूर के लहंगे के डिजाइन ऐसे हैं कि आप भी इसे पहनकर शादी में अपनी खूबसूरती दिखा सकती हैं। तो आइए बिना समय बर्बाद किए उनके खूबसूरत लहंगों पर एक नजर डालते हैं।

wedding Fashion latest lehenga collection for wedding season inspired by shanaya kapoor

ग्रीन कलर का लहंगा

अगर आपको डार्क कलर पसंद है तो शनाया का यह हैवी वर्क वाला ग्रीन कलर का लहंगा आपके लिए बेहद खूबसूरत ऑप्शन है। इस लहंगे के साथ आप शनाया की तरह ऑफ शोल्डर ब्लाउज भी कैरी कर सकती हैं। अपने लुक को कंप्लीट करने के लिए स्लीक स्टाइल में जूड़ा बनाएं।

wedding Fashion latest lehenga collection for wedding season inspired by shanaya kapoor

पिंक कलर का लहंगा

इस तरह का पिंक कलर का सिल्क लहंगा आपको खूबसूरत दिखने में मदद करेगा। आप अपने बालों में बन और गले में नेकपीस के साथ अपने लुक को पूरा कर सकती हैं।

wedding Fashion latest lehenga collection for wedding season inspired by shanaya kapoor

गोल्डन लहंगा

इस तरह का गोल्डन लहंगा और उसके साथ ट्यूब स्टाइल ब्लाउज आपको शादी में ग्लैमरस लुक देगा। ध्यान रखें कि आप दुपट्टे को अपनी गर्दन के चारों ओर बांध लें ताकि आपका स्टाइलिश ब्लाउज नजर आए।

wedding Fashion latest lehenga collection for wedding season inspired by shanaya kapoor

मल्टी कलर लहंगा

अगर आपको कलरफुल चीजें पसंद हैं तो इस तरह का मल्टी कलर लहंगा आपको जरूर पसंद आएगा। इस लहंगे के साथ आप बैकलेस और स्लीवलेस ब्लाउज बनवाकर अपने लुक को कंप्लीट कर सकती हैं।

Pooja Mishra
Pooja Mishra
मैं पूजा मिश्रा मुझे लिखना अच्छा लगता है किसी भी बीट पर लिखती हूं। फिलहाल अभी मैं लाइफस्टाइल बीट पर काम कर रही हूं। मैने अपनी पत्रकारिता की पढ़ाई स्वामी विवेकानंद यूनिवर्सिटी से पूरी की है। मैने 5 साल अलग अलग मीडिया चैनल में बतौर कंटेंट राइटर काम किया है। इसके अलावा मुझे एंटरटेनमेंट बीट पर काम करना ज्यादा पसंद है। मैं अपने काम में नया और क्रिएटिव सीखने की कोशिश करती हूं।

Latest Articles