Valentines Dresses: वैलेंटाइन डे (Valentine Day) यानी 14 फरवरी का दिन आने ही वाला है। ऐसे मौक में सभी कपल्स ने इस दिन को खास बनाने के लिए अपने पार्टनर के साथ कोई स्पेशल प्लान डिसाइड किया ही होगा। जहां कोई कपल्स एक-दूसरे के साथ किसी ट्रिप पर जाने का प्लना कर रहे हैं, तो कुछ किसी स्पेशल डेट का। ऐसे में सभी लड़कियां वैलेंटाइन डे के दिन ऐसा लुक क्रिएट करना चाहते हैं कि वह दिखने में एकदम एक्ट्रेस जैसी लगें।
अगर आप भी इय वैलेंटाइन पर कुछ शॉर्ट ड्रेसेस कैरी करने की सोच रहे हैं, तो यहां पर आपको काफी क्लासी और बॉलीवुड हीरोइनस के द्वारा पहने गए कुछ आउटफिट्स (Valentines Dresses) दिखाएं जाएंगे। जिसे आप इस वैलेंटाइन डे पर रिक्रिएट कर सकती हैं।
फ्लोरल ड्रेस में खुद को करें डेट के लिए रेडी
View this post on Instagram
आप इस वैलैंटाइन डे पर कृति सेनन ( के इस फ्लोरल प्रिंट ड्रेस को रिक्रिएट कर सकते हैं। इस तरह की फ्लोरल शॉर्ट ड्रेस आपके स्टाइल को काफी कूल बना सकती है। यह व्हाइय कलर की है। जिसमें रोज प्रिंट हुए हैं। इकतना ही नहीं यह ड्रेस ऑफ शोल्डर है। साथ ही इसे थोड़ा और ज्यादा स्टाइलिश बनाने केलिएओ इसके नेक पर एक फूल भी बनाया हुआ है। आप इस तरह की ड्रेस को काफी आसानी से किसी भी मार्केट से खरीद सकती हैं।
गोल्डन शॉर्ट ड्रेस में करें बॉडी को फ्लॉन्ट
आप इस वैलेंटाइन डे पर सारा अली खान के इस लुक को भी ट्राय कर सकती हैं। यह शॉर्ट ड्रेस आपके वैलेंटाइन डेट के लिए एकदम परेफ्कट है। अगर आपने नाइट डेट का प्लान किया है, तो यह ड्रेस आपके मूमेंट को और भी खास स्पेशल बना देगी। सारा अली खान के द्वारा कैरी की गई यह ड्रेस गोल्डन और ऑलिव कलर की है। साथ ही, यह ऑफ शोल्डर और बॉडी फिटेड है। यह ड्रेस आपकी बॉडी को एकदम परफेक्ट शेप देगी। इसे आप ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरह से खरीद सकते हैं।
स्काई ब्लू शॉर्ट डेस करें ट्राय
आप इस वैलेंटाइन डे पर गॉर्जियस लुक पाने के लिए अन्नया पांडे के इस लुक को कैरी कर सकती हैं। इस लुक में अन्नया पांडे ने स्काई ब्लू कलर की शॉर्ट ड्रेस पहनी हुई है। इसके साथ अन्नया ने हाई बूट पेयर किए हुए है। इस तरह का लुक आपके विंटर के लिए एकदम सही है। आप ठंड से बचने के लिए इसके साथ लॉन्ग कोट भी कारी कर सकते हैं। इस तरह की ड्रेस में आप अपनी कर्वी लुक को फ्लॉन्ट कर सकते हैं।
यह भी पढ़ें: Valentine Week: वैलेंटाइन के लिए तैयार कर रहे हैं बजट? हर दिन खर्च करने पड़ सकते हैं इतने रुपये